महाकुंभ मेला एकता का महायज्ञ, रचा जा रहा नया इतिहास… प्रयागराज में बोले P… – भारत संपर्क

0
महाकुंभ मेला एकता का महायज्ञ, रचा जा रहा नया इतिहास… प्रयागराज में बोले P… – भारत संपर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां महाकुंभ मेला की तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही हनुमान कॉरिडोर और अक्षयवट कॉरिडोर के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली. साथ ही 5,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ मेला हजारों साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है. यहां कलाओं और संस्कृति का अद्भुत संगम होता है. यह एकता का महायज्ञ है. यहां संगम में डुबकी लगाने वाला देश के कोने कोने से आते हैं और हरेक शख्स एक रंग में समा जाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का प्रयागराज दुनिया में प्रमुख स्थान रखता है. यहां एकता और सामूहिकता का अनोखा समागम देखने को मिलता है. महाकुंभ ऐसा अवसर लेकर आता है जहां जाति भेद, संप्रदाय भेद बिल्कुल मिट जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में होगी. मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता के लिए आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.
धार्मिक आयोजनों से सकारात्मता का प्रसार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों से देश में सकारात्मकता का प्रसार होता है. इसके रूप अलग-अलग हो सकते हैं, स्थान अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन सबका मकसद एक ही है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के दौर में महाकुंभ के रख रखाव पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया. आज हमारी सरकार में हम धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से प्रमुख शहरों को भव्य और दिव्य बनाने के अभियान में जुटे हैं.
प्रयागराज की धरती पर रचेगा नया इतिहास
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ को सफल बनाने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे कर्मचारियों, श्रमिकों और सफाईकर्मियों का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह दुनिया का इतना बड़ा आयोजन है, जहां रोजाना लाखों श्रद्धालु आएंगे, उनके स्वागत और सेवा की तैयारी, लगातार 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ, एक नया नगर बसाने का महा अभियान… ये सब आसान बात नहीं. प्रयागराज की इस धरती पर एक नया इतिहास रचने जा रहा है.
करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान 5,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसका उद्देश्य प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए सुविधाएं बढ़ाना और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है.प्रधानमंत्री ने पवित्र संगम-गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर पूजा भी की. उन्होंने इस दौरान ऐतिहासिक अक्षय वट वृक्ष और हनुमान मंदिर भी दौरा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क