दरभंगा: DMCH के सर्जिकल भवन की लिफ्ट फंसी, अलार्म सिस्टम ना होने से फंसे 6…

0
दरभंगा: DMCH के सर्जिकल भवन की लिफ्ट फंसी, अलार्म सिस्टम ना होने से फंसे 6…
दरभंगा: DMCH के सर्जिकल भवन की लिफ्ट फंसी, अलार्म सिस्टम ना होने से फंसे 6 लोग

दरभंगा अस्पताल की लिफ्ट

उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा के डीएमसीएच में एक डरावनी घटना हुई है. हाल ही में बने यहां के न्यू सर्जिकल भवन की लिफ्ट में खराबी आ गई. उस समय लिफ्ट में दो बच्चों समेत छह लोग नीचे से उपर जा रहे थे. इस खराबी की वजह से यह सभी लोग करीब आधे घंटे तक फंसे रह गए.इस दौरान लिफ्ट के अंदर मोबाइल नेटवर्क भी गायब हो गया था. वहीं अलार्म सिस्टम ना होने की वजह से अंदर फंसे लोग बाहर किसी व्यक्ति से संपर्क नहीं कर पा रहे थे.

ऐसे हालात में इन सभी लोगों को काफी देर तक बाहर से मदद मिलने का इंतजार करना पड़ा.घटना उस समय हुई जब मरीज के परिजन दूसरे तल्ले पर जा रहे थे और लिफ्ट के अंदर छह लोग फंस गए. लिफ्ट में फंसे लोगों ने बाहर खड़े अन्य लोगों से इशारा करके मदद मांगी, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गई. काफी मशक्कत के बाद अस्पताल प्रशासन ने लिफ्ट का गेट खोला और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

पिछले साल ही हुआ बिल्डिंग का उद्घाटन

नई सर्जिकल बिल्डिंग का उद्घाटन दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था और जनवरी 2024 से सर्जरी तथा ऑर्थो विभाग को चालू किया गया था. इस भवन में कुल नौ लिफ्ट हैं, लेकिन फिलहाल कुछ ही लिफ्ट चालू हैं. लिफ्टमैन की व्यवस्था की गई है, लेकिन इस लिफ्ट में एक बड़ी समस्या यह है कि जैसे ही कोई अंदर जाता है तो मोबाइल नेटवर्क काम करना बंद कर देता है, और लिफ्ट में अलार्म सिस्टम भी नहीं है.लिफ्ट में फंसे विनोद राम ने बताया कि उनका दो पुत्र और चार अन्य लोग लिफ्ट में फंसे हुए थे.

पहले भी इसी अस्पताल में फंस चुके हैं लोग

गेट खुलने में काफी समय लगने के बाद, लिफ्टमैन के आने पर ही उन्हें राहत मिली. यह स्थिति इतनी गंभीर हो सकती थी, यदि बाहर खड़े मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को सूचित नहीं किया होता. फरवरी 2022 में एक युवती, जो समस्तीपुर के मथुरापुर से अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए आई थी, लिफ्ट में तीन घंटे से ज्यादा देर तक फंसी रही. घटना अहले सुबह करीब चार बजे घटी थी. 20 साल की युवती, रूबी परवीन ने लगातार रोने और चिल्लाने के साथ लिफ्ट की ग्रिल को खटखटाया, लेकिन उसकी आवाज काफी देर बाद सुनी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…