रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का…राज कपूर इस सिंगर को मानते थे अपनी आवाज, जीवनभर… – भारत संपर्क

0
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का…राज कपूर इस सिंगर को मानते थे अपनी आवाज, जीवनभर… – भारत संपर्क
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का...राज कपूर इस सिंगर को मानते थे अपनी आवाज, जीवनभर उन्हीं से गवाए गाने

मुकेश और राज कपूर की दोस्ती

Raj Kapoor and Mukesh Bollywood Songs: बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया. एक्टर का अपना अलग अंदाज था और अपने अंदाज से ही उन्होंने फैंस को अपना दीवाना बना दिया. इस क्रम में उन्हें जिस शख्स का निस्वार्थ भाव से पूरे करियर भर साथ मिला वो थे सिंगर मुकेश. शोमैन राज कपूर भी कई सारे इंटरव्यूज में ऐसा कह चुके हैं कि दोनों को कभी भी अलग कर के देखा नहीं जा सकता. दोनों एक-दूसरे का हिस्सा थे. राज साहब तो मुकेश के बारे में ये कहा करते थे कि अगर पर्दे पर राज कपूर एक जिस्म हैं तो मुकेश उनकी आवाज हैं.

कब से शुरू हुई बॉन्डिंग

दोनों के इस खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत 50 के दशक में हो गई थी. इस दौरान उनका गाना ‘आवारा हूं’ बहुत पॉपुलर हुआ था. हालांकि दोनों इसके पहले भी साथ में काम कर चुके थे. लेकिन इस फिल्म से दोनों की जोड़ी की मिसाल दी जाने लगी. यही वो गाना था जिसके बाद खुले तौर पर मुकेश, राज कपूर की आवाज बन गए थे और ये साथ दोनों का ताऊम्र रहा. दोनों सिर्फ प्रोफेशनल फ्रंट पर ही अच्छे साथी नहीं थे बल्कि निजी जीवन में भी दोनों का साथ बरकरार था. दोनों को एक-दूसरे की कला के प्रति गहरा प्रेम और सम्मान का भाव था. यही वजह थी कि करीब ढाई दशक तक इस जोड़ी का साथ बरकरार रहा और ये जोड़ी सुपरहिट रही.

किन फिल्मों में साथ में गाए गाने?

कहा जाता था कि ऐसा हो सकता है कि राज कपूर की फिल्में ना चलें लेकिन ऐसा कभी नहीं होता था कि फिल्म के गाने फ्लॉप हुए हों. दोनों की जोड़ी के गाने हमेशा पसंद किए जाते थे और उनका असर ऐसा है कि आज भी आप अपने आस-पास इन गानों को सुन सकते हैं. आज की पीढ़ी भी इन गानों को सुनती है, समझती है, उन भावों के साथ जुड़ना चाहती है. दोनों का कोलाबोरेशन आवारा, अनाड़ी, मेरा नाम जोकर, श्री 420, आग, बरसात, आन, छलिया, बरसात, संगम समेत कई सारी फिल्मों में रहा और एक से बढ़कर एक नगमों की हमें, दोनों ने सौगात दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क