ग्वालियर के सिंधिया राजघराने ‘जयविलास पैलेस’ का शाही मेहमान बनेंगे उपराष्ट्… – भारत संपर्क
जय विलास पैलेस और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़.
ग्वालियर के सिंधिया राजघराने का जयविलास पैलेस अपने आप में ही खास है और कुछ खास लोगों को ही इस आलीशान महल में शाही मेहमान बनने का मौका मिला है. ऐसे में एक बार फिर सिंधिया का यह शाही महल जयविलास पैलेस चर्चाओं में है, क्योंकि इस बार फिर से एक VVIP मेहमान के स्वागत की तैयारी में है. इस बार देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सिंधिया राजमहल के शाही मेहमान बनेंगे.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 दिसंबर रविवार के दिन ग्वालियर पहुंच रहे हैं और शहर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह सिंधिया राजघराने के जयविलास पैलेस भी पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक वे यहा करीब 1 घंटे रुकेंगे और पैलेस को घूमेंगे. उनके स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिया मौजूद रहेंगे.
खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस राजमहल में उपराष्ट्रपति के जाने से पहले देश की कई बड़ी हस्तियां भी मेहमान बन चुकी है, जिनमें देश के गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हैं. उनका राजशाही परंपरा के अनुरूप स्वागत सत्कार किया गया था. उपराष्ट्रपति का भी शाही स्वागत की तैयारी है.
ये भी पढ़ें
उपराष्ट्रपति 15 दिसंबर को जाएंगे जयविलास पैलेस
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सिंधिया राजघराने की जयविलास पैलेस के खास मेहमान होंगे. उपराष्ट्रपति 15 दिसंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के दौरे पर पहुंचेंगे, जहां उपराष्ट्रपति सुबह 10:55 बजे वायु सेवा के विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से वह सुबह 11:25 बजे महाराज बाड़ा पहुंचकर एशिया के पहले नेशनल जिओ साइंस म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे.
फिर 11:45 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय में महाराज जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और दोपहर 1 बजे उपराष्ट्रपति जयविलास पैलेस पहुंचेंगे. जहा वे करीब एक घंटे तक रहेंगे, जहां उनका स्वागत राजसी परंपरा के अनुसार किया जाएगा. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. बाद में उपराष्ट्रपति दोपहर 2:30 बजे वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
सिंधिया राजघराने का 4000 करोड़ का शाही महल देश ही नहीं दुनिया में भी अपनी भव्यता और इतिहास को लेकर एक खास मुकाम रखता है. इस राजमहल ने हर दौर में राजनीतिक व्यापार चढ़ाव देखे है, तो वहीं देश की जानी-मानी हस्तियां का भी स्वागत इस महल ने शाही अंदाज में किया है.
सिंधिया राज घराने के इस महल में स्वर्गीय महाराज जीवाजी राव सिंधिया और राजमाता स्वर्गीय विजया राजे सिंधिया के समय देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल राजसी सम्मान के साथ शाही मेहमान बन चुके है और जब बाद में राजमाता विजया राजे सिंधिया राजनीति में सक्रिय थी.
कई दिग्गज बन चुके हैं शाही मेहमान
उस समय बीजेपी के कई दिग्गज नेता जयविलास पैलेस में आते रहे और यहां उन्हें मेहमान नवाजी का आनंद उठाने को मिला. जयविलास पैलेस में बीजेपी के बड़े नेता उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन, समाजवादी पार्टी के नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, जॉर्ज फर्नांडीस जैसे दिग्गज शाही मेहमान बन चुके हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधव सिंधिया के समय भी पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल, एचडी देवगौड़ा, राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, आर वेंकटरमन सहित जाने वाले वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी जय विलास पैलेस के मेहमान बन चुके हैं.
स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को क्रिकेट से काफी प्रेम था, लिहाजा कई क्रिकेटर भी जय विलास पैलेस के शाही भोज के आमंत्रण पर पहुंचे हैं लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के बेहद करीब थे, जिन्होंने सिंधिया परिवार के आमंत्रण पर शाही महल जयविलास पैलेस में मेहमान नवाजी की है. इन सबके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने भी इसी महल में शाही भोज का आनंद भी लिया है.
सिंधिया राज परिवार की बागडोर अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ में है और वह अब सिंधिया रियासत के महाराज है, कांग्रेस में रहने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी भी पहुंचे थे. अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी इस महल के शाही मेहमान होंगे.