MP: गोहत्या का आरोप, परिवार को समाज ने किया बेदखल… अब गाय मिली जिंदा – भारत संपर्क

0
MP: गोहत्या का आरोप, परिवार को समाज ने किया बेदखल… अब गाय मिली जिंदा – भारत संपर्क

गोशाला में मिली गाय
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में एक झूठी अफवाह ने एक व्यक्ति और उसके परिवार के जीवन को ही नर्क बना दिया. समाज के लोगों ने उसका बहिष्कार कर दिया और उसे मानसिक वेदना दी और सामाजिक तौर पर अपमान भी किया. बदरवास के बिजरौनी गांव में ऐसा मामला सामने आया है. यहां एक युवक द्वारा गोहत्या किए जाने की झूठी अफवाह फैल गई. जिसके बाद गांव ने बिना कुछ सोचे समझे आरोपी शख्स के परिवार को पंचायत बुलाकर समाज से बेदखल कर दिया. बेदखल होने के बाद परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई लेकिन गांव का कोई भी शख्स उनके दुख में शामिल नहीं हुआ.
28 नवम्बर को बिजरौनी के रहने वाले दीपक किरार नाम के युवक के ट्रेक्टर से एक गाय को टक्कर लग गई थी. दीपक के अनुसार उसने गाय को देखा तो गाय थोड़ी देर में उठकर चली गई थी. इसके बाद बात आई गई हो गई, लेकिन एक दो दिन बाद बदरवास के गल्ला व्यवसायी प्रमोद सिंघल के यहां काम करने वाले किसी कर्मचारी ने यह अफवाह फैला दी कि दीपक किरार के ट्रेक्टर से गोहत्या हो गई है.
दुख में शामिल नहीं हो पाए रिश्तेदार
यह अफवाह गांव में फैली तो गांव के लोगों ने पंचायत बुलाकर दीपक किरार के पूरे परिवार का समाज से बहिष्कार कर दिया. हालात यह बने कि जब दीपक किरार के ताऊ नरेंद्र किरार की मृत्यु हुई तो अंत्येष्टि व अन्य कार्यक्रमों तक में कोई ग्रामीण शामिल नहीं हुआ. दीपक किरार के परिवार की बहन-बेटी तक इस दुख की घड़ी में इसलिए उनके साथ खड़ी नहीं हुईं क्योंकि उनके गांव में समाज उनके परिवार का बहिष्कार न कर दे.
आखिर में मिल गई गाय
इसी क्रम में 14 दिसम्बर को दीपक किरार को इस बात की जानकारी लगी कि उक्त गाय जीवित है और बैकुंठ धाम गौशाला में है. इस पर दीपक वहां पहुंचा और गाय को अपने साथ घर लेकर आया ताकि उसकी सेवा कर सके. दीपक का कहना है इस झूठी अफवाह के कारण उसके परिवार को काफी मानसिक वेदना झेलनी पड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क| *धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क| 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इश्क, मासूमों को छोड़कर भागे दोनों; … – भारत संपर्क| आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन…| ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम — भारत संपर्क