स्टीव स्मिथ ने 535 दिन बाद फिर लगाया शतक, टीम इंडिया के लिए बजाई खतरे की घं… – भारत संपर्क
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 10वां टेस्ट शतक लगाया है.Image Credit source: PTI
लगातार खराब फॉर्म और आलोचनाओं से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला आखिर बोल ही पड़ा. पर्थ और एडिलेड टेस्ट की नाकामी के चलते स्मिथ के करियर पर ही उठ रहे सवालों का जवाब ब्रिसबेन टेस्ट में मिल गया. गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने मुश्किल हालात में उतरकर एक बेहतरीन पारी खेली और आखिरकार अपने शतक के इंतजार को खत्म कर दिया. स्मिथ के टेस्ट करियर का ये 33वां और भारत के खिलाफ कुल 10वां शतक है.
गाबा में टेस्ट मैच का पहला दिन तो बारिश की भेंट चढ़ गया था और सिर्फ 13 ओवर का खेल हुआ था. मैच के दूसरे दिन रविवार 15 दिसंबर को जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स को आउट कर उसे मुसीबत में डाल दिया था. सिर्फ 38 रन तक दो विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर उतरे थे. उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर कुछ देर पारी को संभाला था लेकिन लाबुशेन भी ज्यादा देर नहीं टिके. ऐसे में स्मिथ पर दारोमदार था.
(खबर अपडेट हो रही है)