संभल: सांसद के बाद अब विधायक के इलाके में बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण जमींद… – भारत संपर्क

संभल में बुलडोजर एक्शन
संभल में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सड़क किनारे बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है. सांसद जिया उर रहमान वर्क के इलाके के बाद अब सपा विधायक सदर विधायक इकबाल महमूद के इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है. इस कार्रवाई की शुरुआत से अब तक कई मकानों और दुकानों को हटाया गया है.
संभल में बीते एक महीने से भी ज्यादा से प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है. इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना और जनता को यातायात में सुगमता प्रदान करना है. पूरी कार्रवाई का काम कलेक्टर की निगरानी में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
#WATCH | UP: District administration carries out an anti-encroachment drive against encroachment on public places in Sambhal. pic.twitter.com/xmwnwv39Ne
— ANI (@ANI) December 15, 2024
15 दिन पहले कराई गई थी मुनादी
एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिए नगर पालिका परिषद ने 15 दिन पहले ही मुनादी करा दी थी. इसके बावजूद भी जिन लोगों ने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए हैं उनके अतिक्रमण तोड़ने का काम किया जा रहा है.
#WATCH | Sambhal, UP: Sambhal SDM Vandana Mishra says, “Anti-encroachment drive is being run against encroachment on public places. This drive has also been run in Chandauli for the last two months… A drive is being run against electricity theft also in Sambhal…” pic.twitter.com/ka01V1y2rh
— ANI (@ANI) December 15, 2024
उन्होंने कहा कि ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान पिछले दो महीने से चंदौली में भी चलाया जा रहा है. बिजली चोरी के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है.
सांसद जिया उल रहमान जता चुके विरोध
संभल में चल रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर सांसद पहले ही अपना विरोध जता चुके हैं. कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि सम्भल से एक तल्ख हकीकत सामने आ रही है. पांच मुसलमानों की जान लेने के बाद भी मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है, पीड़ित को इंसाफ दिलाने के बजाय मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है और उन पर बेबुनियाद इल्जामात लगाए जा रहे हैं.
सांसद ने कहा, ‘उन्हें जिस्मानी और जेहनी अजीयत दी जा रही है. इस जुल्म का शिकार सिर्फ मर्द ही नहीं बल्कि औरतें और यहां तक कि हो रहे हैं, जिसकी वजह से पूरे खानदान बेबस और खौफजदा हैं. यह जुल्म एक हौलनाक तस्वीर पेश करता है मासूम लोगों को कुसूरवार ठहराया जा रहा और उन्हें सजा दी जा रही है.