गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क

0
गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क

नौकरी के नाम पर ठगी
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे का लेनदेन कर फर्जीवाड़ा करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रामपुर माझा थाना अंतर्गत आया है. जहां पर एक युवक को उसके फूफा और उसके परिचितों ने मिलकर सेना में भर्ती करने के नाम पर करीब ₹4,00,000 की वसूली भी कर ली. युवक को कोलकाता में ट्रेनिंग का कहा गया और जॉइनिंग लेटर भी दे दिया. जब युवक जॉइनिंग लेटर लेकर पहुंचा तो पता चला यह फर्जी जॉइनिंग लेटर है. जिसको लेकर युवक ने अपने फूफा सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
पीड़ित शेषनाथ यादव जो ग्राम रसूलपुर थाना रामपुर माझा का रहने वाला है, उसने बताया कि वह थाना नंदगंज के लक्ष्मणपुर गांव में रहने वाले अपने फूफा अवधेश यादव के घर गया था. वहां उसने और अन्य लोगों को यह बताया कि फूफा के बेटे अभिषेक के दोस्त सेना में भर्ती करते हैं क्योंकि उनके पिताजी मेजर से रिटायर हैं. फूफा ने बताया कि भर्ती होने के लिए 50,000 लगेगा. भर्ती की कार्रवाई की जाएगी और मेडिकल होगा. जिसके लिए शेषनाथ यादव 17 मई 2022 को अपने दोस्त देवेंद्र के साथ दिल्ली गया. जहां पर अखिलेश के दोस्त और दो लोग मिले और 50000 मांगे. जिस पर देवेंद्र यादव ने 50000 नगद और पीड़ित शेषनाथ यादव ने खाते में ₹50000 भेजा.
दोनों को मिला कॉल लेटर
इसके बाद डॉ. गवार हॉस्पिटल नई दिल्ली में इन लोगों का मेडिकल कराया गया. उसके बाद वापस भेज दिया गया. कुछ दिनों के बाद कॉल लेटर शेषनाथ यादव और देवेंद्र यादव के मोबाइल पर भेजा गया. बताया गया कि कोलकाता में चलकर बैरकपुर में ज्वाइन करना है. वहीं पर आधा पैसा देना है इसके बाद 3 जून 2022 को कोलकाता पहुंचे और वहां पर शेषनाथ ने चेक के माध्यम से दो लाख और 50000 नगद अभिषेक के घर पर दिए. देवेंद्र ने भी 3 लाख अभिषेक को नगद दिए और उसके बाद ट्रेन पकड़ कर वह कोलकाता पहुंचे.
कोलकाता जाकर पता चला फर्जीवाड़ा
कोलकाता के एक होटल में रुकने के बाद दोनों लोगों को जॉइनिंग लेटर भी दिया गया और कहा गया कि जब बुलाएंगे तब आना. उस जॉइनिंग लेटर के बारे में जब इन लोगों ने पता किया तो पता चला कि वह फर्जी जॉइनिंग लेटर है. इसके बाद इन लोगों ने जब उससे शिकायत की तब देवेंद्र यादव का पैसा उन लोगों ने वापस कर दिया. शेषनाथ यादव का पैसा वापस नहीं दिया. जिसके बाद शेषनाथ ने रामपुर माझा थाना में अपने फूफा अवधेश यादव और उनके लड़के अभिषेक यादव, विवेक यादव, मिथिलेश यादव और कविता यादव के नाम रामपुर माझा थाने में जालसाजी करने की तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क