Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क

0
Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क
Zakir Hussain Filmography: 'मुगल ए आजम' में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ ऐसा रहा है जाकिर हुसैन का फिल्मी करियर

उस्ताद जाकिर हुसैन की फिल्में

संगीत की दुनिया के उस्ताद, तबले की धुन से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले, पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन की तबीयत बिगड़ गई है. उन्होंने काफी कम उम्र से ही तबला बजाना शुरू कर दिया था और उसी को अपना करियर बना लिया और पूरी जिंदगी संगीत को ही समर्पण कर दी. फैंस ये दुआ कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

उस्ताद जाकिर हुसैन का संगीत की दुनिया में जो योगदान है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. संगीत के अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है और पर्दे पर अपनी अदाकारी भी दिखाई है. चलिए एक नजर उनकी उन फिल्मों पर डालते हैं.

जाकिर हुसैन की डेब्यू फिल्म

साल ‘1983’ में ‘हीट एंड डस्ट’ के नाम से एक हॉलीवुड फिल्म आई थी. जाकिर हुसैन ने उसी फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था. उस फिल्म में दिग्गज दिवंगत एक्टर शशि कपूर भी नजर आए थे. जाकिर हुसैन ने शबाना आजमी के साथ भी एक फिल्म की थी. उस फिल्म का नाम है- ‘साज’, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी. उन्होंने जो किरदार निभाया था वो शबाना आजमी के प्रेमी का था.

इतना ही नहीं साल 2012 में आई फिल्म ‘चालीस चौरासी’ मे भी जाकिर हुसैन देखे गए थे. इसके अलावा इसी साल प्राइम वीडियो पर आई देव पटेल की फिल्म ‘मंकी मैन’ का भी वो हिस्सा रहे. इस पिक्चर में वो तबला मेस्ट्रो के ही रोल में दिखे थे.

‘मुगल ए आजम’ में मिला था ये रोल

जाकिर हुसैन को इंडियन सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक फिल्म ‘मुगल ए आजम’ में भी काम करने का ऑफर मिला था. इस फिल्म में दिलीप कुमार ने सलीम का रोल प्ले किया तो वहीं जाकिर हुसैन को सलीम के छोटे का भाई का रोल मिला था. हालांकि, उन्हें उस पेशकश के लिए मना करना पड़ा था. दरअसस, उनके पिता उस्ताद अल्लाह राखा चाहते थे कि उनके बेटे का फोकस संगीत पर ही रहे. पिता की मंजूरी न मिलने की वजह से उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क