1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क

0
1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क

स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां पर एक से बढ़कर एक स्मार्टवॉच ऑप्शन मिल रहे हैं. ये स्मार्टवॉच आपके बजट में भी आ जाएंगी और इनका लुक भी काफी क्लासी है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट ही नहीं बाकी प्लेटफॉर्म पर भी आपको तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के साथ ये आपको हजार रुपये से कम में मिल रही है. इसमें कई ब्रांड की स्मार्टवॉच शामिल हैं.

INVICTO T800 स्मार्टवॉच

इस स्मार्टवॉच में 1.9 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इसमें आपको कई फीचर्स मिल रहे हैं. बलूटूथ कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट, 123 स्पोर्ट्स मोड मिल रहे हैं. इस स्मार्टवॉच की ओरिजनल कीमत 999 रुपये है लेकिन आपको ये 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 499 रुपये में मिल रही है. बैटरी के मामले में ये स्मार्टवॉच बेहतरीन है इसमें 350 mAh की बैटरी मिल रही है. कंपनी के मुताबिक, ये वॉच एक बार फुल चार्ज करने पर 7 दिन तक आपका साथ निभा सकती है.

INEFABLE New Edition

ये स्मार्टवॉच बहुत क्लासी है और इसकी स्ट्रैप का कलर भी यूनिक है. इस स्मार्टवॉच को खरीदने के लिए आपको मात्र 460 रुपये ही खर्च करने होंगे. अमेजन पर आपको ये वॉच डिस्काउंट के साथ मिल रही है. इसमें आपको 42mm, 44mm, 45mm, 49mm का सिलिकॉन स्ट्रैप मिल रही है.

ये भी पढ़ें

Like Star T800 Ultra Smart Watch

ये स्मार्टवॉच आपको 61 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 578 रुपये में मिल रही है. इसमें आपको 1.99 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल रही है. इसमें आपको 64एमबी स्टोरेज ऑप्शन भी मिल रहा है. इस स्मार्टवॉच में आपको हेल्थ फीचर्स और स्पोर्ट्स मोड भी मिल रहे हैं.

इन स्मार्टवॉच के अलावा भी कई और ऑप्शन मिल रहे हैं. अगर आप अपना बजट 1000 रुपये से थोड़ा बढ़ा सकते है तो आप एक से बढ़कर एक ब्रांडेड स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. ये आपको इन दिनों बेहतरीन डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं. इनमें आपको बैटरी बैकअप और अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़…..जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के तत्कालीन का…- भारत संपर्क