इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क

0
इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क

इंदौर में एक युवक ने दूसरे पर किया हमला
इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों में शारीरिक संबंध बनाने के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान एक युवक ने अपने ही दोस्त पर शारीरिक संबंध नहीं बनाने की बात को लेकर चाकू से हमला किया और घायल कर फरार हो गया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पूरी घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है, यहां दो युवक रहते हैं जो कि मूल रूप से खंडवा के रहने वाले हैं. पढ़ाई और नौकरी के लिए ये दोनों ही युवक जूनी इंदौर में एक किराए का कमरा लेकर रह रहे थे. चूकी दोनों मूल रूप से खंडवा के रहने वाले थे तो दोनों युवकों में आपस में अच्छी बातचीत थी. जिसके चलते दोनों युवक एक ही कमरे में रहते थे लेकिन इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध हो गए.
दोनों आपस में पति-पत्नी की तरह रहने लगे. इसी दौरान एक युवक के परिजनों ने उसकी शादी किसी अन्य युवती से तय कर दी. जिसके चलते उसने अपने साथी युवक से रिश्ता खत्म करने की बात कही. इस पर दूसरा युवक आपे से बाहर हो गया. उसने अपने साथ ही रहने की बात दूसरे युवक को कहीं, लेकिन इसी बात पर दोनों युवकों का विवाद हुआ और उसके बाद एक युवक ने अपने साथी युवक पर चाकू से हमला किया.
गंभीर रूप से घायल कर दिया इसके बाद वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया तो वहीं फरियादी युवक ने पूरे मामले की शिकायत जूनी इंदौर पुलिस को की और जूनी इंदौर पुलिस ने पूरे ही मामले में आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर खंडवा से उसे गिरफ्तार कर लिया. तो वहीं प्रारंभिक पूछताछ में फरियादी युवक ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला युवक उसे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था और इस बात को लेकर विरोध किया तो उसने इस तरह से घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क| 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इश्क, मासूमों को छोड़कर भागे दोनों; … – भारत संपर्क| आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन…| ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम — भारत संपर्क| IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क