आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क

0
आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क
आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर

आलिया-रणबीर के किचन की तस्वीर वायरल

फिल्मी सितारों की पर्सनल लाइफ काफी अलग होती है, जिसे अक्सर वो पब्लिक होने से बचाते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में अब किसी सेलेब्रिटी के बारे में जानना बहुत आसान हो गया है. फिर भी सितारे अपने घर के अंदर की तस्वीरों को आसानी से रिवील नहीं करते. लेकिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि हाल ही में उनके किचन की एक तस्वीर सामने आई है.

इंडस्ट्री के फेमस कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर कोई न कोई चर्चा बनी रहती है. इस बार फैंस के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि उन्हें आलिया-रणबीर के किचन की एक झलक देखने को मिलेगी. सोशल मीडिया पर उनके किचन की कुछ तस्वीरें आई हैं, जो वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें

कैसे वायरल हुईं रणबीर-आलिया के किचन की तस्वीर?

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस समय मुंबई के पाली हिल इलाके में अपने आलीशान फ्लैट में बेटी राहा के साथ रहते हैं. जब रणबीर और आलिया ने शादी की थी, उससे पहले यानी 2022 की शुरुआत में दोनों ने मिलकर 35 करोड़ का एक फ्लैट खरीदा था. जिस बिल्डिंग में ये फ्लैट है उसका नाम ‘वास्तु’ है. इस फ्लैट में ही आलिया-रणबीर ने शादी की थी और अब राहा के साथ वो यहीं रहते हैं.

दरअसल, आलिया ने घर पर एक कुक रखा, जिसने खाना बनाते समय रील बनाई और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी. जैसे ही ये खबर सामने आई उसने तुरंत अपने अकाउंट से उस रील को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट्स ले लिए गए. तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से फैलने लगीं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किचन में रखे फ्रिज के ऊपर रणबीर-आलिया और राहा का स्केच लगा हुआ है. दोनों का ये किचन काफी सिंपल दिख रहा है.

आलिया-रणबीर ने बनवाया है आलीशान बंगला

मुंबई के बांद्रा में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मिलकर एक बंगला बनवाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बंगले को बनवाने में 250 करोड़ का खर्चा आया है. इस बंगले की तस्वीरें पैपराजी ने फैंस को जरूर दिखाई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया-रणबीर जल्द ही वहां शिफ्ट होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क