स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा के खिलाफ भडक़ा आक्रोश, 24 दिसबर…- भारत संपर्क

0

स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा के खिलाफ भडक़ा आक्रोश, 24 दिसबर को सीजीएम कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी

कोरबा। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा प्रभावित भू विस्थापित गांव भिलाई बाजार, उमेंदीभाटा, रलिया, नरईबोध, सलोरा, बरभाठा, मुडिय़ानार, केसला, पढऩीपारी के बेरोजगार युवाओं को ठेका कंपनियों में रोजगार मुहैया कराने के लिए पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल 24 दिसबर को सीजीएम कार्यालय में तालाबंदी करने की तैयारी में हैं। आरोप है कि प्रबंधन रोजगार देने में स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा कर रहा है। एसईसीएल प्रभावित बेरोजगार युवकों का कहना है कि एसईसीएल गेवरा द्वारा उनके गांव के जमीन को अधिग्रहित तो कर लिया है, लेकिन उन्हें आज तक रोजगार नहीं दिया गया। बड़े खातेदारों को तो रोजगार मिल गया लेकिन छोटे खातेदारों का जमीन भी गया और उन्हें रोजगार भी नहीं मिला। एसईसीएल गेवरा खदान में जितनी भी ठेका कंपनियां काम कर रही है उनमें एसईसीएल प्रभावित गांव के कुछ बेरोजगार काम कर रहे है शेष बाहरी व्यक्ति इन कंपनियों में काम कर रहे हैं। खदान प्रभावित गांव के बेरोजगार युवक रोजगार की मांग को लेकर एसईसीएल के दफ्तरों, कंपनियों के कार्यालय का चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं। बेरोजगार युवकों ने पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल से अपनी समस्या बताई। इस पर जायसवाल भिलाई बाजार पहुंच सभी बेरोजगार युवकों से मिल उनकी समस्या को सुना और कहा कि वे 24 दिसबर को सीजीएम गेवरा कार्यालय में रोजगार के लिए ताला बंदी करेंगे। जब तक बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क