सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा 23 से- भारत संपर्क
सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा 23 से
कोरबा। श्रीराम कथा मित्र मण्डली भिलाई बाजार के तत्वावधान में सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन मानस मंच सरस्वती शिशु मंदिर भिलाई बाजार में 23 से 29 दिसबर तक आयोजित किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 3बजे से सायं 7 बजे तक लोरमी के पं. सत्यनारायण तिवारी हिमान्शु महाराज द्वारा कथावाचन किया जाएगा। 23दिसबर को कलश यात्रा प्रात: 10बजे निकाली जाएगी। 29दिसबर को हवन पूजन और आशीर्वाद तथा विदाई कार्यक्रम होगा। श्रीराम कथा मित्र मण्डली भिलाई बाजार के आचार्य पं रामखिलावन पांडे, संरक्षक भूपत कश्यप, कमलकान्त पांडे, चन्द्रभान सिंह मरकाम, शिव जायसवाल, शिव अग्रवाल, गजेंद्र कौशिक, बग्गु सिंह राजपूत, तुलेश्वर सिंह राजपूत, किशोर मिश्रा, सचिव दिनेश कश्यप, भुवनेश्वर लाल, विजेंद्र सिंह राजपूत, किशन जायसवाल, श्याम किशोर श्रीवास, नंदकुमार सागर, विनय सिंह राजपूत, भुवनेश्वर साहू कृष्णा राजपूत, विजय जायसवाल, प्रकाश सागर आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं।