16 छ्क्के, 207 रन…शिखर धवन ने ठोका तूफानी शतक, अफगानी बल्लेबाज के साथ मिल… – भारत संपर्क

0
16 छ्क्के, 207 रन…शिखर धवन ने ठोका तूफानी शतक, अफगानी बल्लेबाज के साथ मिल… – भारत संपर्क

धवन का कमाल शतक (फोटो-सोनी लिव स्क्रीनशॉट)
शिखर धवन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल छोड़ दिया हो लेकिन वो अब भी अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. धवन बिग क्रिकेट लीग में नॉर्दर्न चार्जर्स की कप्तानी कर रहे हैं और मंगलवार को उन्होंने अपनी टीम के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देख सभी फैंस हैरान रह गए. धवन ने यूपी ब्रिज स्टार्स के खिलाफ तूफानी शतक ठोका. धवन के बल्ले से 49 गेंदों में शतक निकला और उन्होंने महज 63 गेंदों में 119 रन बनाए. धवन ने अपनी पारी में 5 छक्के और 14 चौके जड़े. बड़ी बात ये है कि धवन ने अफगानी बल्लेबाज शेनवारी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 207 रन जोड़े.
शिनवारी का शतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज शिनवारी ने भी गेंदबाजों की खबर लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए. उन्होंने 46 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए. वो अंत तक नाबाद रहे और नॉर्दर्न चार्जर्स टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 271 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

Fastest 💯 in #BCL! Gabbar leads the show in style! 💥🏏
Watch #ShikharDhawan in #BCL, LIVE on #SonyLIV! 📲🎉 pic.twitter.com/N4wWjaPJxZ
— Sony LIV (@SonyLIV) December 17, 2024

धवन का चल रहा है बल्ला
शिखर धवन की बात करें तो बिग क्रिकेट लीग में उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है. धवन ने 4 मैचों में 301 रन बना लिए हैं. नेपाल क्रिकेट लीग में भी उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा था. धवन रिटायरमेंट के बाद से हर जगह लीग खेल रहे हैं और पैसों के साथ-साथ वो युवा खिलाड़ियों से अपना एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जीत या हार, रोमांचक मोड़ पर गाबा टेस्ट, 21 साल बाद देखने को मिल सकता है ये … – भारत संपर्क| भागलपुर: 2000 करोड़ के सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन ऑडिट ऑफीसर को…| साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले आरजे संपूर्ण शुक्ला पहुंचे…- भारत संपर्क| अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के बीच जिसकी कविता का किया जिक्र, कौन थे वो दुष्यंत…| Aamir Khan: बहन निखत को सरप्राइज देने टीवी सीरियल के सेट पर पहुंच गए आमिर खान,… – भारत संपर्क