जीत या हार, रोमांचक मोड़ पर गाबा टेस्ट, 21 साल बाद देखने को मिल सकता है ये … – भारत संपर्क

0
जीत या हार, रोमांचक मोड़ पर गाबा टेस्ट, 21 साल बाद देखने को मिल सकता है ये … – भारत संपर्क

रोमांचक मोड़ पर गाबा टेस्ट. (फोटो- Pti)
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक काफी शानदार टक्कर देखने को मिली है. टीम इंडिया ने इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अगले ही मुकाबले में वापसी करते हुए बाजी मारी. अब दोनों टीमों के बीच गाबा टेस्ट में भी शानदार जंग देखने को मिल रही है. खेल के शुरुआत दिन तक मजबूत स्थिति में नजर आ रही ऑस्ट्रेलिया भी अब जीत से काफी दूर पहुंच गई है. वहीं, भारतीय टीम ने फॉलोऑन टालकर मुकाबले को और रोमांचक कर दिया है.
रोमांचक मोड़ पर गाबा टेस्ट
ब्रिस्बेन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में अभी तक बारिश हावी रही है, जिसके चलते पहली पारी का खेल भी पूरा नहीं हुआ है. अभी तक लगभग 2 दिन का खेल बारिश में धुल चुका है, जिसके चलते मुकाबले का नतीजा निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है. बता दें, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके बाद वह मुकाबला जीतने की बड़ी दावेदार बन गई थी. लेकिन खेल के चौथे दिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने कमाल की पारियां खेलीं. इसके बाद जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने मिलकर टीम से फॉलोऑन का खतरा टाल दिया. ऐसे में सिर्फ 1 दिन का खेल बाकी है और दोनों ही टीमों की एक-एक पारी पूरी बाकी है.
टीम इंडिया अपनी पहली पारी में अभी तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना चुकी है. वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है. लेकिन उसने फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को पांचवें दिन भारतीय टीम की पारी समाप्त करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरना होगा और टारगेट सेट करना होगा. फिर उसे मुकाबला जीतने के लिए भारतीय की दूसरी पारी भी खत्म करनी होगी. लेकिन एक दिन में इतना सब ना के बराबर है, यानी ये मुकाबला कहीं ना कहीं अब ड्रॉ पर ही खत्म होगा.
21 साल बाद देखने को मिल सकता है ये नजारा
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला ड्ऱॉ होता है तो गाबा में 21 साल बाद ऐसा होगा जब दोनों टीमों के बीच किसी टेस्ट मैच का नतीजा नहीं निकलेगा. दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए 7 टेस्ट मैचों में से 5 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. वहीं, एक मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है और 1 मैच ड्रॉ रहा है. ये ड्रॉ साल 2003 में देखने को मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| जिले के वीर शहीद वीरेंद्र कैवर्त की उपेक्षा से पूर्व सैनिको…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह