शौक का सबाब, बन गए बाइक चोर… इंजीनियरिंग छात्रों के पास से मिलीं चोरी की … – भारत संपर्क

0
शौक का सबाब, बन गए बाइक चोर… इंजीनियरिंग छात्रों के पास से मिलीं चोरी की … – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी छात्र.
मध्य प्रदेश के भोपाल जिले की पिपलानी पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बाइक चोर गैंग आदतन अपराधी नहीं, बल्कि पढ़ने वाले छात्र थे, जो अपना शौक पूरा करने के लिए गाड़ियों चोरी करते थे और उन्हें दूसरे शहरों में जाकर कम दामों में बेचते थे. यह छात्र धीरे-धीरे इतने शातिर चोर बन गए कि रोड साइट खड़ी गाड़ियों का लॉक खोलकर ले जाते थे.
इन छात्रों के चोरी करने का कारनामा तब सामने आया, जब एक व्यक्ति ने पिपलानी थाने में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर एक छात्र को हिरासत में लिया. फिर धीरे-धीरे पूरे गिरोह तक पहुंच गई.
इंजीनियरिंग के छात्र बन गए बाइक चोर
ये सभी आरोपी प्रतिष्ठित इंजीनियर कॉलेज के छात्र हैं, जो महंगे शौक पूरा करने के चलते बाइक चोर बन गए. ये भोपाल में आकार महंगी बाइकों को निशाना बनाते थे. इंजीनियरिंग छात्रों से पुलिस ने चोरी के सात दोपहिया वाहन बरामद किए.
डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि ये छात्र भोपाल से वाहन चोरी करके बाहर के जिलों में बेचा करते थे. इनसे 13 लाख रुपए के वाहनों की जब्ती हुई है. फिलहाल आरोपीयों से और पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
आरोपियों ने चोरी किए थे ये वाहन

यामाहा- R15 MP38ND8755
एचएफ डिलक्स- MP04QP2150
यामहा- R15 MP04ZW9460
रॉयल इनफिल्ड- MP04QR0103
टीवीएस अपाचे- MP33MV3602
टीवीएस राइडर- MP04ZQ4370
हीरो स्पलेन्डर- MP04VM4190
एक्टीवा- MP40ZA0217
बुलेट- MP40MK7575

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों ने यह वाहन भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र गोविंदपुरा और विदिशा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चोरी करना कुबूल किया है. पकड़े गए आरोपियों में प्रवीण शुक्ला पिता राजेश शुक्ला उम्र 20 साल, अथर्व पिता राजेश त्यागी उम्र 19 साल, संस्कार मिश्रा पिता चन्द्रशेखर मिश्रा उम्र 19 साल और अभिषेक सिंह बघेल पिता यादवेन्द्र सिंह बघेल उम्र 19 साल शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क| 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इश्क, मासूमों को छोड़कर भागे दोनों; … – भारत संपर्क| आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन…| ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम — भारत संपर्क| IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क