कार ही नहीं अब फोन को भी मिलेगी तगड़ी सेफ्टी, गिरने पर खुल जाएगा एयरबैग | airbag… – भारत संपर्क

0
कार ही नहीं अब फोन को भी मिलेगी तगड़ी सेफ्टी, गिरने पर खुल जाएगा एयरबैग | airbag… – भारत संपर्क

आजकल लोगों के अपने पोन से बहुत प्यार होता है और जल्दबाजी में अक्सर पोन को गिरा देते हैं. लेकिन ज्यादा समस्या प्रीमियम फोन रखने वालों को आती है. आईफोन यूजर्स का अगर फोन गिर जाता है तो मानों उनका दिल ही बाहर आ गया हो. ऐसे में लोग मजबूत से मजबूत कवर खरीदने का सोचते हैं ताकी उनका फोन गिरने पर सेफ रहे और फोन को ज्यादा नुकसान न हो. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे कवर के बारे में बताएंगे जिसमें आपको कार जैसी सेफ्टी मिल रही है. इस कवर में सबसे बड़ी खास बात ये है कि अगर ये कवर फोन में लगा है तो फोन के गिरते ही एयरबैग खुल जाता है. इससे फोन को गिरने पर खरोंच भी नहीं आती है.

एयरबैग वाला फोन कवर

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक ऐसा आईफोन कवर दिखाया जा रहा है जिसमें फोन के गिरते ही उसका एयरबैग खुल जाता है. इसके बाद फोन पर एक निशान भी दिखाई नहीं देता है. फोन बिलकुल सुरक्षित रहता है जैसे गिरा ही न हो. यहां हम आपके साथ वो वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

आईफोन का एयरबैग वाला कवर असली या नकली

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये एक आईफोन का एयरबैग वाला कवर है जो फोन को ऊपर से गिरने पर भी सुरक्षित रखता है. इस कवर का कलर ऑरेंज है और उसकी लुक काफी क्लासी है. ये कवर एक बार इस्तेमाल होने के बाद शायद इसे दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ये वीडियो इंस्टाग्राम ही नहीं यूट्यूब पर काफी चल रहा है. कई लोगों ने इस प्रोडक्ट के रिएक्शन वीडियो भी बनाए गए हैं.

ध्यान दें ऐसे किसी भी वीडियो के चक्कर में अपने फोन के साथ खिलवाड़ न करें. किसी भी कवर के बारे में जब तक पूरी तरह संतुष्ट न हो जाएं तब तक अपने फोन को ऐसा कोई भी कवर न पहनाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क| कनपटी पर सटाई पिस्टल, मुंह में ठूंसा कपड़ा… कटिहार में रिटायर्ड राजस्व…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …| AC का हो जाएगा ‘सत्यानाश’, अगर आप भी कर रहे हैं ये गलती – भारत संपर्क| मोहम्मद सिराज का रोया था दिल, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर बोले- जब … – भारत संपर्क