कोतवाली और सिविल लाइन क्षेत्र में चाकू के साथ बदमाश पकड़े गए- भारत संपर्क

0
कोतवाली और सिविल लाइन क्षेत्र में चाकू के साथ बदमाश पकड़े गए- भारत संपर्क

सिटी कोतवाली पुलिस ने कतिया पारा निवासी सुमित वर्मा को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कतिया पारा संतोषी मंदिर के पास धारदार चाकू और पिस्तौल लेकर बदमाश आने जाने वालों को डरा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके हाथ सुमित वर्मा लगा, जिसके पास से एक धारदार चाकू और खिलौना नुमा पिस्टल मिला, जिसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है ।

इसी तरह सिविल लाइन पुलिस ने भी जरहाभाठा ओम नगर निवासी अर्सलान उर्फ अमान खान को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। सूचना के बाद पुलिस ने राजीव गांधी चौक के पास अर्सलान को चाकू के साथ पकड़ा , जिसके खिलाफ भी आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उज्जैन: 30 दिन की मेहनत, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी… 162 चोरी की बाइक कीं… – भारत संपर्क| बिहान से जुड़कर रविकुमारी बनी लखपति दीदी – भारत संपर्क न्यूज़ …| कहां गुम हैं ऐश्वर्या राय की हमशक्ल? सलमान खान के साथ दी हिट फिल्म, फिर हो गईं… – भारत संपर्क| SA vs PAK: सैम अय्यूब का शतक, सलमान आगा ने भी किया कमाल, आखिरी ओवर में जीता… – भारत संपर्क| इंदौर के भिखारियों को भीख देने पर FIR… क्यों लेना पड़ा ये फैसला? ये है अस… – भारत संपर्क