स्वेटर से ‘रोएं’ हो जाएंगे गायब, 240 रुपये की ये मशीन कपड़े को कर देगी नया – भारत संपर्क

0
स्वेटर से ‘रोएं’ हो जाएंगे गायब, 240 रुपये की ये मशीन कपड़े को कर देगी नया – भारत संपर्क

कई बार अपने पसंदीदा स्वेटर पर रोंए देखकर गुस्सा आता है. ये इस पर रोएं आने के वजह से इसे आप बाहर कहीं नहीं पहन पाते हैं. ऐसे में नया स्वेटर लेने के लिए खर्चा करना पड़ता है. लेकिन आप इस खर्चे से बच सकते हैं. अगर आप ये छोटी सी मशीन खरीद लेते हैं. इस मशीन को खरीदने के लिए आपको एक बार 240 रुपये खर्च करने होंगे. इसके बाद आपके सभी कपड़े नए जैसे दिखने लगेंगे.

Lint Remover for Clothes

ये पोर्टेबल लिंट रिमूवर आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसे आप आसानी से यूज कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करना और सफर में साथ लेकर जाया जा सकता है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मीशो पर ये आपको 240 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा अगर आप इसे अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीदना चाहते हैं तो वहां से भी खरीद सकते हैं. ये आपको ऑनलाइन 500 रुपये से कम में मिल जाएगा. सबसे अच्छी बात ये है कि इसे किसी बैटरी से कनेक्ट नहीं करना ना इसे चार्ज करना. आपको बस प्लगइन करना है और ये अपना काम शुरू कर देगा.

Electric Lint Remover

इसी प्लेटफॉर्म पर आपको एक और लिंट रिमूवर मिल रहा है. इसका लुक और कलर थोड़ा अलग है. लेकिन ये आपको पहले वाले से थोड़ा सस्ता 226 रुपये में मिल रहा है. ये आपके ब्लैंकेट, जैकेट और स्वेटर से लिंट रिमूव कर सकता है. इसके अलावा आपके जितने में गर्म ऊनी कपड़े होंगे उन सब पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये लिंट रिमूमर इनबिल्ट बैटरी के साथ आता है और इसके साथ एक वायर भी दी गई है. ये बैटरी पर काम कर सकता है. लेकिन इसे आप वायर के साथ यूज करेंगे तो बैटरी भी सेव होगी और ये लंबा चलेगा.

ये भी पढ़ें

ऑनलाइन यहां सस्ते मिल रहे लिंट रिमूवर

मीशो ही नहीं ऑनलाइन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी लिंट रिमूवर सस्ते मिल रहे हैं. Nova Lint Remover अमेजन पर डिस्काउंट के साथ केवल 365 रुपये में मिल रहा है. नोवा इलेक्ट्रोनिक डिवाइस बनाने वाली बेहतरीन ब्रांड है. वहीं अगर आप है. AGARO लिंट रिमूवर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको बजट थोड़ा बढ़ाना होगा. ये आपको डिस्काउंट के साथ 799 रुपये में मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घी मांगने पर आग बबूला हुआ पति, कुल्हाड़ी से कर दिया हमला… थाने पहुंची पत्… – भारत संपर्क| साल 2024 में दुनिया के टॉप 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन, भारत की इस जगह का नाम भी शामिल| R Ashwin Net Worth: करोड़ों में खेलते हैं अन्ना, जानिए14 साल के इंटरनेशनल क… – भारत संपर्क| UP-बिहार के बाद अब MP में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पर बवाल, पूर्णांक से अधिक मिले…| *आश्रम छात्रावास के शौचालय की हालत पर भड़की प्रियंवदा सिंह जूदेव, एक दिवसीय…- भारत संपर्क