पुरानी रंजिश भुनाने तलवार लेकर युवक को तलाशने पहुंचे बदमाशों…- भारत संपर्क

0
पुरानी रंजिश भुनाने तलवार लेकर युवक को तलाशने पहुंचे बदमाशों…- भारत संपर्क

दो पक्षों की आपसी रंजिश से उपजे विवाद के चलते तारबाहर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में बदमाशों ने जमकर उत्पात किया । यहां रहने वाले सत्यनारायण धनकर के भतीजे नानू धनकर का दो-तीन महीने पहले कंस्ट्रक्शन कॉलोनी में रहने वाले गुलशन हडलेसकर और उसके साथियों के साथ मारपीट हुई थी। इस कारण दोनों के बीच रंजिश चल रही थी। रविवार को नानू अपने मामा के घर ग्राम जरवाईडीह गया हुआ था।

इधर सोमवार की रात गुलशन अपने कुछ साथियों के साथ नानू को खोजते हुए उसके घर तक आ पहुंचा। बदमाशों के हाथ में लाठी डंडे और तलवार थे, जिसे देखकर डर के मारे महिलाओं ने दरवाजा बंद कर लिया तो बदमाश दरवाजा पीटने लगे। इस दौरान नानू के न मिलने पर बदमाशों ने घर के बाहर खड़े तीन ऑटो रिक्शा और एक ई रिक्शा में जमकर तोड़फोड़ की। इन लोगों ने नानू और उसके परिवार वालों को जान से मारने की भी धमकी दी। हंगामा मचाने के बाद यह लोग लौट गए। इधर पुलिस में शिकायत के बाद तारबाहर पुलिस आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है। तलवार के साथ मोहल्ले में घुसकर हंगामा मचाने वाले बदमाशों की हरकत के बाद पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40 की उम्र में क्यों जा रहीं नौकरी? इस बड़ी कंपनी के CEO ने बताया| रोहित शर्मा के नाम पर रखा गया इस स्टेडियम के स्टैंड का नाम, IPL 2025 के बीच… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस की जरूरत खत्म – भारत संपर्क न्यूज़ …| सनी देओल की ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार… फ्लॉप से बचना है तो करनी होगी इतनी कमाई – भारत संपर्क| Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका – भारत संपर्क