*आश्रम छात्रावास के शौचालय की हालत पर भड़की प्रियंवदा सिंह जूदेव, एक दिवसीय…- भारत संपर्क

0
*आश्रम छात्रावास के शौचालय की हालत पर भड़की प्रियंवदा सिंह जूदेव, एक दिवसीय…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंवदा सिंह जूदेव एक दिवसीय प्रवास पर बगीचा पहुंची। यहां उन्होनें आंगनबाड़ी केंद्र और आश्रम व छात्रावासों का निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आई कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित करने के साथ ही उन्होनें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशा के अनुरूप छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा की व्यवस्था करने को कहा हैं। प्रवास के दौरान स्थानीय विश्राम गृह में प्रियंवदा सिंह जूदेव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों से ब्लाक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि ब्लाक में कुल 362 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहें हैं। इनमें से 278 भवनों की हालत जर्जर है। इसी तरह ब्लाक में आंगनबाड़ी सहायिका के 74 पद रिक्त हैं। जर्जर भवनों पर चिंता जताते हुए प्रियवंदा सिंह जूदेव ने इस मामले में मुख्यमंत्री साय सहित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया। रिक्त पदों के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना था कि नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जूदेव ने विभाग के कर्मचारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों में शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार गर्म भोजन और रेडी टू ईट परोसने का निर्देश दिया। निरीक्षण के सिलसिले में सबसे पहले पटेलपारा आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। यहां स्थानीय रहवासियों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की समस्या है। इस दौरान उन्होनें इस केंद्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे बालकों से चर्चा की। पटेलपारा से प्रियवंदा सिंह जूदेव भड़िया में मालापतरा में संचालित पहाड़ी कोरवा आश्रम पहुंची। आश्रम छात्रावास के निरीक्षण के दौरान प्रियवंदा सिंह जूदेव ने छात्रावास के शौचालय की स्थिति पर असंतोष जताया। बालिका छात्रावास के शौचालय के दरवाजे जर्जर थे और शौचालय से गंदे पानी की निकासी की समस्या भी थी। छात्रावास में बाउंड्रीवाल ना होने पर उन्होनें बालिकाओं की सुरक्षा पर भी नाराजगी जताई। छात्राओं ने आश्रम में मध्यान भोजन संचालित ना होने की जानकारी भी दी। इस छात्रावास में मुख्य मार्ग से छात्रावास तक पहुंचने के लिए सड़क ना होने की ओर भी आश्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने ध्यान आकृष्ट कराया। अंत में प्री और पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास पहुंची। यहां पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के जर्जर होने से प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास एक ही भवन में संचालित होने की समस्या सामने आई। इस छात्रावास में एक छात्रा के ह्दय के गंभीर रोग से पीड़ित होने की बात भी सामने आई। इस पर प्रियंवदा सिंह जूदेव ने छात्रा की समुचित उपचार की व्यवस्था कराने का आश्वासन देने के साथ छात्रावास अधीक्षिका को छात्रा की समुचित देखभाल करने का निर्देश दिया है। इस दौरान डीडीसी रीना बरला,रंजना तीडू,सुषमा रोशन,अरविंद भगत,अमित साय,आकाश गुप्ता और राजेश सिन्हा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मैं आपकी सदस्यता खत्म करवा दूंगा’, जब सपा विधायक पर भड़के स्पीकर सतीश महान… – भारत संपर्क| रेलवे स्टेशन पर कंबल में लिपटी थी महिला, लाश समझकर पोस्टमार्टम का दे दिया…| रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 18 दिसम्बर को स्वर्णप्राशन – भारत संपर्क न्यूज़ …| घी मांगने पर आग बबूला हुआ पति, कुल्हाड़ी से कर दिया हमला… थाने पहुंची पत्… – भारत संपर्क| साल 2024 में दुनिया के टॉप 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन, भारत की इस जगह का नाम भी शामिल