शाहरुख खान की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर था Bandish Bandits का लीड एक्टर, 9 साल… – भारत संपर्क
रित्विक भौमिक ने चेन्नई एक्सप्रेस के इस गाने में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया था काम
साल 2013 में आई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चैन्नई एक्प्रेस को हर किसी ने पसंद किया था. इस फिल्म को आज भी एक बढ़िया बिंज वॉच मूवी माना जाता है. ना सिर्फ फिल्म का ह्यूमर बल्कि इसका एक्शन भी शानदार था, जिसने लोगों को कहानी से जोड़कर रखा. इस फिल्म का गाना लूंगी डांस तो आज भी पार्टीज की शान है. हनी पाजी और बादशाह की मजेदार जोड़ी ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया था. इस गाने से जुड़ा एक खास ट्रिविया आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.
शाहरुख खान की फिल्म के इस गाने में वैसे तो कई बैकग्राउंड डांसर्स थे लेकिन एक ऐसे भी डांसर ने शाहरुख के पीछे डांस किया था जो आज ओटीटी के एक जाने-माने चेहरे हैं. हम बात कर रहे हैं Bandish Bandits के लीड एक्टर Ritwik Bhowmik की. ऋत्विक ने इस गाने में शाहरुख के पीछे एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर डांस किया था.
राधे का दमदार किरदार
ऋत्विक अपनी सीरीज को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. ऋत्विक का सीरीज के पहले और दूसरे, दोनों ही सीजन में काम शानदार है. उनको स्क्रीन पर देखकर रखता ही नहीं कि वो सिंगिंग की एक्टिंग कर रहे हैं. ऋत्विक ने सीरीज में राधे का किरदार निभाया है. ऋत्विक के साथ इस सीरीज में श्रेया चौधरी नजर आई हैं, जिन्होंने तमन्ना का किरदार निभाया है. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.
ऋत्विक भौमिक का सफर
ऋत्विक भौमिक का सफर एक एक्टर के तौर पर काफी खास रहा है. ऋत्विक ने कई बेहतरीन स्टेज प्ले में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को चौंकाया है. उन्होंने 9 साल की छोटी सी उम्र से ही स्टेज प्ले में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने ‘चार्ली एंड द टिन कैन’ जैसे 17 प्ले में काम किया है. साल 2017 उनके लिए काफी खास था क्योंकि उन्होंने TVF वेब सीरीज़ ऑफ़िस VS ऑफ़िस के जरिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर काम करना शुरू किया था, लेकिन उनकी किस्मत चमकी साल 2019 में जब उन्होंने एक बंगाली फिल्म धूसर में शिलादित्य गुहा का किरदार निभाया और लोगों ने उनके इस किरदार को काफी पसंद किया.
ऋत्विक ने केवल शाहरुख और दीपिका ही नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित के साथ भी काम किया है. अमेजन प्राइम की सीरीज मजा मा में भी शानदार काम किया था. इसके अलावा 12th फेल फेम एक्टर विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी की फिल्म कार्गो में भी काम किया था. फ़िल्टरकॉपी टॉकीज का भी ऋत्विक एक जाना माना चेहरा रहे हैं.