Realme 14X 5G देगा Redmi और Poco को टक्कर, इतनी कीमत में हुआ लॉन्च – भारत संपर्क

0
Realme 14X 5G देगा Redmi और Poco को टक्कर, इतनी कीमत में हुआ लॉन्च – भारत संपर्क

Realme 14x 5G Price in India: बजट स्मार्टफोन मार्केट में रेडमी और पोको जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए रियलमी ने एक बेहतरीन स्मार्टफोन ‘Realme 14x 5G’ लॉन्च किया है. लेटेस्ट स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. 5G कनेक्टिविटी के दौर में रियलमी ने लोगों को 14x 5G के तौर पर एक किफायती ऑप्शन दिया है.

नया 5G फोन अपने सेगमेंट में पहला IP69 रेटिंग और 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. इसके आने से 15,000 रुपये की रेंज में 6000mAh फोन सेगमेंट में कंपटीशन बढ़ जाएगा. इसकी कीमत कितनी है और इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में यहां पढ़ें.

ये भी पढ़ें

Realme 14x 5G: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

रियलमी 14x में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा. लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी है, जिसे आप 45W फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं. रियलमी 14x में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट की पावर दी गई है.

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलाता है. रियलमी का यह फोन 15,000 रुपये के बजट में धूल और पानी से बचने वाला भारत का पहला IP69-रेटेड फोन माना जा रहा है. इस फोन में 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

Realme 14x 5G की परफॉर्मेंस

रियलमी का दावा है कि यह 45.5 घंटे तक कॉलिंग, 15.8 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, इंस्टाग्राम पर 18 घंटे तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल और 17.89 घंटे तक X (पहले ट्विटर) का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. ध्यान रहे कि कंपनी ने जो परफॉर्मेंस क्लेम की है, वो रियल-लाइफ एक्सपीरियंस में हो भी सकती है और नहीं भी.

Realme 14x 5G की कीमत

5G Smartphone Under 15000: रियलमी 14x 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 15,999 रुपये खर्च करने होंगे. लॉन्च ऑफर के तौर पर आप ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, SBI, कोटक बैंक, HDFC बैंक, सिटी बैंक समेत चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं.

यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ज्वेल रेड, गोल्डन ग्लो और क्रिस्टल ब्लैक में आता है. इसे आप रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IAS कैसे बनते हैं प्रमुख सचिव, कौन करता है इनका प्रमोशन? UP में 7 आईएएस बनेंगे…| MP: चोर काट ले गए ऑक्सीजन प्लांट की पाइप, खतरे में पड़ी मासूमों की जान; डॉक… – भारत संपर्क| भारत का वो कांबली जिसे टीम इंडिया में कभी नहीं मिला खेलने का मौका, गुमनामी … – भारत संपर्क| दुकान बंद होने के बाद शराबियों को कराता था शराब उपलब्ध,…- भारत संपर्क| बॉस के सामने जमीन पर लेटकर कर्मचारियों ने खाई वफादारी की कसम, जहरीले वर्क कल्चर का…