सनातन धर्म के खिलाफ साजिश रचने वालों के विरुद्ध सिविल लाइन…- भारत संपर्क

0
सनातन धर्म के खिलाफ साजिश रचने वालों के विरुद्ध सिविल लाइन…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

संत शिरोमणि और सतनाम पंथ के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के आदर्श बाबा गुरु घासीदास ने मनखे- मनखे एक समान का संदेश दिया था। इसी पर अमल करते हुए पिछले रविवार को हिंदू संगठनों जैसे वंदे मातरम मित्र मंडल, आरएसएस द्वारा पथ संचलन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। ऊंच- नीच, जात- पात के भेदभाव को समाप्त करने की पहल करते हुए निर्णय लिया गया कि गुरु घासीदास जयंती पर निकलने वाले सभी शोभायात्रा का संगठन द्वारा स्वागत किया जाएगा। इससे विचलित होकर कुछ उपद्रवी तत्वों ने इसी सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने की पहल की है। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर हिंदू धर्म परित्याग कर सतनाम धर्म की दीक्षा लेने का संदेश प्रचारित किया गया। बाकायदा मोबाइल नंबर देकर कहा गया की 18 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे महंत बाड़ा जरहाभाठा में हिंदू धर्म परित्याग कर सतनाम धर्म की दीक्षा और संकल्प लेने वाले उपस्थित हो।

जाहिर है सतनाम कोई धर्म नहीं पंथ है और सतनामी भी हिंदू समाज का अभिन्न अंग है । इसे सामाजिक दुर्भावना फैलाने और हिंदू धर्म पर प्रहार बताते हुए इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि जानबूझकर हिंदू धर्म को कमजोर करने के लिए इस तरह का षड्यंत्र किया जा रहा है। इस संदेश में किसी अन्य धर्म या मजहब के लोगों को अपना धर्म छोड़कर सतनाम धर्म लेने के लिए प्रेरित नहीं किया जा रहा। केवल हिंदुओं को हिंदू धर्म त्याग करने के लिए उत्प्रेरित किया जा रहा है। जबकि सनातन धर्म के ऋषि, संत महात्मा से लेकर नेता और संगठन सनातन को संगठित करने का प्रयास कर रहे हैं ।मोदी और योगी जी ने भी बटोगे तो कटोगे का नारा दिया। शायद इसी से विचलित होकर विपक्ष की राजनीति का हिस्सा बने लोगों द्वारा इस तरह का दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिस पर आपत्ति जताते हुए ऐसे पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।

शिकायतकर्ता धनंजय गिरी गोस्वामी और उनके सहयोगी ने कहा कि लगातार अलग-अलग सोशल साइट पर इस तरह के संदेश भेजें जा रहे हैं ।इसके लिए 9340 586993 नंबर पर संपर्क करने का आह्वान किया जा रहा है। इसे हिंदू समाज की एकता को तोड़ने की साजिश बात कर बताते हुए कहा गया कि संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा सनातन के महान संतों में से एक है। सनातन धर्म में अलग-अलग पंथ समाहित है और सनातन सभी का सम्मान करता है, लेकिन इस तरह के पोस्ट से हिंदू आहत हुआ है। इसलिए ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायतकर्ताओं में ललिता लहरे, राहुल जोगी चेलकर, धनंजय गिरी गोस्वामी, अश्मिका लोनिया, अवधेश सिंह ठाकुर, पंकज पांडे, अभिषेक शर्मा शामिल रहे ।सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत लेकर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झीलों के शहर नैनीताल से सिर्फ 12KM दूर मौजूद है ये छिपी हुई जगह, ऐसे पहुंचे यहां| Bigg Boss 18: 70 दिन के रिश्ते तोड़ दिया..विवियन डीसेना पर भड़कीं शिल्पा शिरोडकर – भारत संपर्क| IAS कैसे बनते हैं प्रमुख सचिव, कौन करता है इनका प्रमोशन? UP में 7 आईएएस बनेंगे…| MP: चोर काट ले गए ऑक्सीजन प्लांट की पाइप, खतरे में पड़ी मासूमों की जान; डॉक… – भारत संपर्क| भारत का वो कांबली जिसे टीम इंडिया में कभी नहीं मिला खेलने का मौका, गुमनामी … – भारत संपर्क