बॉस के सामने जमीन पर लेटकर कर्मचारियों ने खाई वफादारी की कसम, जहरीले वर्क कल्चर का…

0
बॉस के सामने जमीन पर लेटकर कर्मचारियों ने खाई वफादारी की कसम, जहरीले वर्क कल्चर का…
बॉस के सामने जमीन पर लेटकर कर्मचारियों ने खाई वफादारी की कसम, जहरीले वर्क कल्चर का Video हुआ वायरल

जमीन पर लेटे हुए कर्मचारीImage Credit source: X/@ActualidadRT

चीन का टॉक्सिक वर्क कल्चर एक बार फिर दुनिया के सामने है. यहां के दक्षिणी शहर ग्वांगझोउ से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर दुनिया दंग रह गई है. वीडियो में एक कंपनी के कई कर्मचारियों को अपने मालिक के सामने जमीन पर लेटकर वफादारी की कसम खाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कर्मचारियों के उत्पीड़न और जहरीले वर्क कल्चर को लेकर नई बहस छिड़ गई है.

वायरल हुआ वीडियो ज्यादा साफ तो नहीं है, लेकिन इसमें कर्मचारियों को अपने बॉस के सामने दंडवत होकर फर्श पर लेटे हुए देखा सकता है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. इसमें कई महिला और पुरुष कर्मचारी ऑफिस के गलियारे में फर्श पर औंधेमुंह लेटे हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि सामने बॉस खड़ा है, और कर्मचारी नारा लगा रहे हैं- बॉस किमिंग का ब्रांच में वेलकम है. चाहे हम रहें या मरें, अपने वर्क मिशन को कभी नाकाम नहीं होने देंगे. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही कंपनी के लीगल डिपार्टमेंट ने इस घटना से किनारा कर लिया.

देखिए चीन के जहरीले वर्क कल्चर का वीडियो

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की लीगल टीम ने बॉस की ऐसी किसी भी चीज में शामिल होने से साफ तौर पर इनकार किया है. वहीं, वीडियो की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठाया है. हालांकि, कंपनी के इनकार के बाद चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर बवाल मचा हुआ है.

वैसे, आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब चीन से ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं. 2019 में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जब टारगेट पूरा न होने पर कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सड़क पर घुटनों के बल चलने की सजा सुनाई थी. वहीं, एक कंपनी ने तो कड़वे करेले खिलवाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Garena Free Fire Max Redeem Codes 11 March 2025: नए कोड्स हुए रिलीज, बिना देरी… – भारत संपर्क| Jaat: सनी देओल से भिड़ने वाला पहला विलेन है बेहद खूंखार, वो 6 मौके, जब-जब हीरो… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ कुनबी समाज महासंगठन ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य भेंट, फिल्म “छावा” को कर मुक्त करने पर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अप्रैल के महीने में एक्स्प्लोर करने के लिए बेस्ट हैं ये ऑफबीट स्पॉट्स| Cobra और Rottweiler में हो गई भयंकर लड़ाई, 3 सेकंड में सांप के दो टुकड़े कर दिए;…