Akshay Kumar की हॉरर कॉमेडी फिल्म में तब्बू की एंट्री! 24 साल बाद फिर साथ काम… – भारत संपर्क

0
Akshay Kumar की हॉरर कॉमेडी फिल्म में तब्बू की एंट्री! 24 साल बाद फिर साथ काम… – भारत संपर्क
Akshay Kumar की हॉरर कॉमेडी फिल्म में तब्बू की एंट्री! 24 साल बाद फिर साथ काम करेंगे स्टार्स

अक्षय कुमार की फिल्म में तब्बू की एंट्री!

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर आए दिन लाइमलाइट में छाए रहते हैं. अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है, जिन्हें वो तेजी के साथ निपटाने में लगे हैं. अक्षय कुमार हर साल अपनी 4 या उससे ज्यादा फिल्मों को रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं. कुछ वक्त पहले अक्षय कुमार ने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल बंगला की अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म के साथ खिलाड़ी कुमार 13 साल बाद फिर से डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं. अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो अब प्रियदर्शन ने एकता कपूर के साथ मिलकर तब्बू को भी भूत बंगला के लिए अहम रोल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार फिल्म में तब्बू का अहम किरदार होगा. उन्हें फिल्म की लीड स्टार के तौर पर साइन किया गया है. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आया है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो 24 साल बाद एक बार फिर से अक्षय कुमार और तब्बू बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे.

24 साल बाद साथ दिखेंगे अक्षय और तब्बू

साल 2000 में फिल्म हेरा फेरी में इन दोनों को साथ देखा गया था. माना जा रहा है कि तब्बू को भूत बंगला की कहानी काफी पसंद आई है, जो डरावनी होने के साथ-साथ हंसाती भी है. इससे पहले तब्बू को फिल्म भूल भुलैया 2 में मंजुलिका के रोल में देखा गया था. एक्ट्रेस के काम की हर किसी ने तारीफ की थी. ऐसे में फिर से हॉरर कॉमेडी फिल्म में देखना फैन्स के लिए काफी मजेदार होगा. वहीं तब्बू के भूत बंगला में शामिल होने के बाद ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म की स्टार कास्ट बेहतर होती जा रही है.

ये भी पढ़ें

‘भूल बंगला’ की स्टार कास्ट

तब्बू के नाम से पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में प्रियदर्शन ने परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी को भी शामिल किया है. वहीं वामीका गब्बी को लेकर कहा जा रहा है कि वो फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी. हालांकि फिल्म को लेकर मेकर्स की तरफ से फिलहाल स्टार कास्ट को लेकर ऐलान होना बाकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क