WhatsApp पर आया ChatGPT, एक नंबर डायल करते ही मिनटों में होगा काम – भारत संपर्क

0
WhatsApp पर आया ChatGPT, एक नंबर डायल करते ही मिनटों में होगा काम – भारत संपर्क
WhatsApp पर आया ChatGPT, एक नंबर डायल करते ही मिनटों में होगा काम

व्हॉट्सऐप पर मिलेगा चैटजीपीटी का फीचर

OpenAI ने चैटजीपीटी को लेकर नया ऐलान किया है. कंपनी की ओर से कहा गया कि अब यूजर फोन कॉल और एक मैसेज के जरिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर पाएंगे. अभी तक इसका यूज करने के लिए यूजर्स को ऐप डाउनलोड करना होता था या फिर वेब वर्जन का इस्तेमाल करना होता होता था, लेकिन अब सिर्फ एक नंबर डायल कर यूजर ChatGPT की सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे.

ओपन एआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए चैटजीपीटी चैटबॉक्स के विस्तार के बारे में जानकारी दी. हालांकि, यह सुविधा अभी अमेरिका और कनाडा के यूजर्स को मिलेगी. कंपनी ने कहा कि इसके लिए आपको सिर्फ एक नंबर डायल करना होगा या नंबर पर वॉट्सऐप करना होगा. ओपन एआई ने कहा कि अमेरिका में यूजर्स को ChatGPT का फ्री एक्सेस कॉल पर मिलेगा. हालांकि, फ्री एक्सेस सिर्फ और सिर्फ 15 मिनट के लिए होगा.

ये भी पढ़ें

किन लोगों को मिलेगी यह सुविधा

ओपन एआई ने यह साफ किया है. अभी फिलहाल अमेरिका और कनाडा के यूजर्स को इसका एक्सेस मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Kevin Well ने बताया कि इस फीचर को काफी समय में बनाया गया है. इसमें सभी फीचर्स का एक्सेस तो मिलेगा. हालांकि, कंपनी जो लोग एडवांस फीचर और बेहतर पर्सनलाइज एक्सपीरियंस चाहते हैं. उन्हें अपना ChatGPT अकाउंट बनाना चाहिए.

कैसे व्हॉट्सऐप से यूज करेंगे चैटजीपीटी

अब यूजर्स फोन नंबर 1-800-242-8478 पर संदेश भेजकर सीधे व्हॉट्सऐप से चैटजीपीटी तक पहुंच सकते हैं. इसके अलावा अमेरिका में यूजर्स 1-800-ChatGPT पर कॉल करके इस चैटबॉट को एक्सेस कर सकते हैं. ऐप पर ChatGPT का उपयोग करने की तरह, WhatsApp पर ChatGPT भी सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकता है. हालाँकि, इमेज जेनरेशन या वॉयस मोड जैसी उन्नत क्षमताओं का उपयोग करने के लिए, किसी को अभी भी वेब या आधिकारिक ऐप से ChatGPT तक पहुंचने की आवश्यकता है. फिलहाल, व्हॉट्सऐप यूजर्स मेटा एआई का उपयोग करके इन सभी सुविधाओं का यूज कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यू ईयर रेसोलुशन रह जाता है हमेशा अधूरा, तो अपनाएं ये टिप्स| बस में शराबी ने गलत तरीके से छुआ, महिला ने मार-मारकर बना दिया ‘भूत’; देखें Video| छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Champions Trophy पर PCB के बॉस मोहसिन नकवी ने बोला झूठ? टूर्नामेंट की तैयार… – भारत संपर्क| गजब की डॉक्टरी! करना था बाईं आंख का ऑपरेशन, किया दाईं का… 6 मरीजों की गई … – भारत संपर्क