शोक में लड़की प्रेम करती है…साहित्य अकादमी विजेता गगन गिल की ये कविताएं पढ़ी…

0
शोक में लड़की प्रेम करती है…साहित्य अकादमी विजेता गगन गिल की ये कविताएं पढ़ी…
शोक में लड़की प्रेम करती है...साहित्य अकादमी विजेता गगन गिल की ये कविताएं पढ़ी आपने..?

गगन गिल को साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा.

हिंदी कविता के लिए गगन गिल को साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा. इसका ऐलान कल, 18 दिसंबर को किया गया. उनकी कविता के लिए उन्हें 2024 का साहित्य अकादमी अवार्ड दिया जाएगा. उन्हें हिंदी कविता के लिए इससे पहले दो और पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार और संस्कृति पुरस्कार शामिल है. गिल को उनकी कविता ‘मैं जब तक आई बहार’ के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है. वहीं उनकी एक और कविता है, जिसकी खूब चर्चा रही. आइए वह कविता जानते हैं.

प्रेम में लड़की शोक करती है,
शोक में लड़की प्रेम करती है

प्रेम में लड़की नाम रखती है,
नाम जिसका रखती है
माया है वह

माया, जिसकी इच्छा उसकी नींद में चलती है
कभी वह इस माया को,
पुकारती है बाबा कहकर

कभी कहती है,
मनु, ओ मनु

कभी सोचने लगती है
कोई बिल्कुल नया नाम!
जानती है वह,

चाहे किसी भी नाम से पुकार ले उसे
बचेगा हर नाम हवा का आकार भर,

इसी शोक से बचने के लिए
प्रेम करती है लड़की,

प्रेम करते हुए लड़की सोचती है
वह सुरक्षित है विस्मृति में,

लालसा में, स्वार्थ में,
याद नहीं रहता उसे

कि लालसा है जिसके लिए
ढेर है वह,
मुट्ठी-भर हड्डियों का

हड्डियाँ, जो निकल आती हैं,
बिजली की भट्ठी से बाहर
सिर्फ पाँच मिनट बाद,

प्रेम करते हुए लड़की कुछ भी नहीं सोचती
बस अपनी भारी सांस,

ले जाती है उसके सीने के पास
सूंघती है उसकी मांस, मज्जा
और आत्मा?

यहीं कहीं तो थी उसकी आत्मा?
कब छू पाएगी उसे वह
इस मुट्ठी भर कंकाल के भीतर?

इसी शोक में लड़की,
प्रेम करती है

वहशत की हद तक,
हर बार उसे लगता है
अब के दीखने बंद हो जाएंगे,

उसे जिंदा आदमियों के जलते कंकाल
अबके वह जिसे छुएगी,
वह सुख होगा
ख़ालिस सुख

हर बार वह डरकर,
आदमी को जकड़ती है
हर बार वह उससे,
किसी जलती भट्ठी में छूट जाता है

शोक में लड़की प्रेम करती है,
ऐसा प्रेम, ख़ुदा जिससे
दुश्मनों को भी बचाए!

ये भी पढ़े – कौन हैं गगन गिल और ईस्टरिन किरे? जिन्हें मिलेगा साहित्य अकादमी पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जन विश्वास विधेयक विकास, सुशासन और रोजगार की नई शुरुआत… CM मोहन यादव का ब… – भारत संपर्क| 1675 किमी का सफर, ट्रेन में दिखी अपनी मौत, फोटो खींच पत्नी को भेजी… कहा- … – भारत संपर्क| कोरबा एरिया में तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता…- भारत संपर्क| अतुल सुभाष केस के 10 दिन… कहां तक पहुंची पुलिस की जांच, 30 दिसंबर के बाद…| न्यू ईयर रेसोलुशन रह जाता है हमेशा अधूरा, तो अपनाएं ये टिप्स