गजब की डॉक्टरी! करना था बाईं आंख का ऑपरेशन, किया दाईं का… 6 मरीजों की गई … – भारत संपर्क

0
गजब की डॉक्टरी! करना था बाईं आंख का ऑपरेशन, किया दाईं का… 6 मरीजों की गई … – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोरमी इलाके में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में नेत्र शिविर लगाया गया था. जहां बुजुर्गों की आंखों का इलाज किया जा रहा था लेकिन हैरानी की बात ये है कि नेत्र शिविर में 6 बुजुर्गो के आंखों की रोशनी चली गई. इस घटना से पूरे भिंड में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं बुजुर्गों की आंखों के ऑपरेशन करने वाले ग्वालियर के कालरा नेत्र हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
जानकारी के मुताबिक, भिंड जिले के कृपे का पूरा गांव में 9 दिसंबर को नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में ग्रामीणों ने जांच कराई तो मोतियाबिंद बताया गया. उसके बाद ग्वालियर के कालरा अस्पताल में 6 बुजुर्गों का ऑपरेशन किया गया. जब ग्रामीणों ने आंखों खोली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उनको कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. सभी की आंखों की रोशनी चली गई थी. वहीं नेत्र शिविर पहुंचे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. पीड़ित लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत भिंड जिला प्रशासन से की है. मरीजों ने आरोप लगाया है कि जिस आंख का ऑपरेशन करना था उसकी जगह दूसरी आंख का ऑपरेशन कर दिया गया है.
6 लोगों के आंखों की गई रोशनी
एक साथ करीब 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली जाने के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं अब ये सवाल उठ रहा है कि आखिरकार इतने मरीजों के लिए नेत्र शिविर किसके आदेश पर लगाया गया था. ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग ने कालरा हॉस्पिटल की ओपीडी को बंद करा दिया. लेकिन अस्पताल से डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ गायब है. हॉस्पिटल में आने वाले मरीज भी कह रहे हैं कि उनका भी गलत ऑपरेशन हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
ग्वालियर के कालरा हॉस्पिटल के द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद 6 बुजुर्गों को दिखाई देना बंद हो गया है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है. भिंड के कृपे के पूरा गांव में नेत्र शिविर लगाने की परमिशन किसने दी थी और उसके बाद किस स्तर पर लापरवाही हुई है जिसके कारण बुजुर्गों को आंखों से दिखना बंद हो गया. कमेटी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को सौंपेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…