बस में शराबी ने गलत तरीके से छुआ, महिला ने मार-मारकर बना दिया ‘भूत’; देखें Video

0
बस में शराबी ने गलत तरीके से छुआ, महिला ने मार-मारकर बना दिया ‘भूत’; देखें Video
बस में शराबी ने गलत तरीके से छुआ, महिला ने मार-मारकर बना दिया 'भूत'; देखें Video

शराबी को पिटते हुए महिलाImage Credit source: X/@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला नशे में धुत्त एक शख्स की जमकर पिटाई करती हुई नजर आ रही है. आरोप है कि शख्स ने बस से उतरते समय महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी, जिसके बाद महिला ने कॉलर पकड़कर दनादान 25 थप्पड़ रसीद दिए. घटना महाराष्ट्र के पुणे की है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति महिला के बगल वाली सीट पर बैठा था.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला शख्स की कॉलर पकड़कर उसे दनादन थप्पड़ मार रही है, जबकि वह अपने किए की लगातार माफी मांग रहा है. काफी शोरगुल के बावजूद बस में मौजूद किसी भी अन्य यात्री ने बीच-बचाव नहीं किया, जिससे महिला शख्स को लगातार थप्पड़ मारती रही. वीडियो में आप देखेंगे कि महिला ने एक या दो बार नहीं बल्कि 25 बार थप्पड़ मारे.

गलत तरीके से छुआ, महिला ने उतार दिया सारा नशा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला तब तक नहीं रुकी जब तक कि कंडक्टर ने आकर बीच-बचाव नहीं किया. इसके बाद शख्स को घसीटकर पास के थाने ले गई. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स महिला की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये भी देखें: किन्नर का मेकअप आर्टिस्ट ने किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, देख दंग रह जाएंगे

@gharkekalesh एक्स हैंडल से शेयर हुई इस क्लिप को अब तक सवा लाख बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है. एक यूजर ने लिखा, सेल्फ डिफेंस का पावरफुल मोमेंट. मनचलों के लिए ये वीडियो एक अच्छा सबक है. दूसरे यूजर का कहना है, सारा नशा उतार दिया. तीसरे यूजर ने कमेंट किया, कम से कम 100 लगाने थे. एक और यूजर ने कहा, क्या जोरदार कुटाई की है. ये भी देखें: लड़के ने ‘भूतनी’ गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, खुद को बताती है रियल लाइफ ‘पिशाच’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क