Laughter Chefs: अब प्रियंका चोपड़ा की बहन भी बनाएंगी खाना, फिर से आपस में… – भारत संपर्क

0
Laughter Chefs: अब प्रियंका चोपड़ा की बहन भी बनाएंगी खाना, फिर से आपस में… – भारत संपर्क
Laughter Chefs: अब प्रियंका चोपड़ा की बहन भी बनाएंगी खाना, फिर से आपस में टकराएंगी मन्नारा और अंकिता लोखंडे

Manna Chopra Ankita Lokhande Vicky Jain 19 12 2024 1280 720Image Credit source: सोशल मीडिया

कलर्स टीवी के कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ में प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा की एंट्री हो गई है. अब मन्नारा चोपड़ा भारती सिंह के इस मजेदार शो में खाना बनाते हुए नजर आने वाली हैं. हालांकि मन्नारा चोपड़ा के साथ किस सेलिब्रिटी की जोड़ी बनेगी, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. सिर्फ मन्नारा ही नहीं, इस रियलिटी शो के साथ और दो नाम भी जुड़ गए हैं. पब्लिक डिमांड पर ‘लाफ्टर शेफ 2’ में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की वापसी हो चुकी है.

‘लाफ्टर शेफ 2’ से पहले ‘बिग बॉस 17’ के घर में मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. लेकिन अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच दोस्ती से ज्यादा दुश्मनी का रिश्ता देखने मिला था. मन्नारा ने अंकिता लोखंडे पर ये इल्जाम भी लगाया था कि अंकिता प्रियंका चोपड़ा की बहन से इनसिक्योर हैं. उन्होंने अंकिता से कई ज्यादा फिल्में की हैं. एक तरफ अंकिता लोखंडे से मन्नारा चोपड़ा ने पंगा लिया हुआ था, लेकिन दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन से उनकी अच्छी दोस्ती देखने मिल रही थी. उनकी इस दोस्ती की वजह से अंकिता और विक्की के बीच बिग बॉस 17 के घर में कई झगड़े हुए.

ये भी पढ़ें

‘लाफ्टर शेफ’ में देखने मिलेगी तकरार

‘बिग बॉस 17’ के खत्म होने के बाद मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे अब तक एक दूसरे को नजरअंदाज करते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन अब ‘लाफ्टर शेफ’ के सीजन 2 में शामिल होने के बाद इन तीनों को आपस में बात करनी होगी. अब ये बात तकरार में बदल जाएगी या फिर दोनों के बीच फ्रेंडशिप हो जाएगी? ये देखना दिलचस्प होने वाला है. कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ के नए सीजन में शामिल होने वाले लगभग सभी कंटेस्टेंट सलमान खान के बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट रह चुके हैं. यानी इस शो में भी कॉमेडी के साथ भरपूर एंटरटेनमेंट देखने मिलने वाला है.

जानें क्या है शो का फॉर्मेट

लाफ्टर शेफ एक कुकिंग रियलिटी शो है. इस शो में टीवी और इंटरनेट की दुनिया के बड़े सेलिब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट शामिल होते हैं. इन सेलेब्रिटी की मेकर्स की तरफ से जोड़ियां बनाई जाती हैं. पूरे सीजन इन जोड़ियों को उन्हें दिए हुए कुकिंग चैलेंज का सामना करना पड़ेगा. जो जोड़ी कुकिंग चैलेंज में जीत जाएंगी, उन्हें शो में मौजूद शेफ की तरफ से एक स्टार दिया जाएगा. सीजन के आखिर में जिस जोड़ी के पास सबसे ज्यादा स्टार होंगे, उन्हें इस शो का विनर घोषित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहेली से हुआ प्यार, शादी के लिए एक बन गई लड़का… 7.5 लाख रुपये में करवाया … – भारत संपर्क| सर्दियों में रोजाना कितने बादाम खाने चाहिए? एक्सपर्ट ने बताया कैसे खाना है सबसे…| ‘Boxing Day Test’ जीतने के लिए 25 साल तक तरसी टीम इंडिया, ऐसा रहा रिकॉर्ड, … – भारत संपर्क| बिहार: 1978 में रेलवे ने बनवाया था यह कॉलेज, अब हटाने का नोटिस जारी, विरोध…| MP: दोनों को शादी करने का अधिकार… लव जिहाद के मामले में हाई कोर्ट का आदेश – भारत संपर्क