मोहम्मद शमी की फिटनेस पर फिर सवाल, मेलबर्न टेस्ट से पहले इस मुकाबले से हुए … – भारत संपर्क

0
मोहम्मद शमी की फिटनेस पर फिर सवाल, मेलबर्न टेस्ट से पहले इस मुकाबले से हुए … – भारत संपर्क

मोहम्मद शमी की फिटनेस अभी भी सवालों के घेरे में है.Image Credit source: PTI
टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है. सीरीज के 3 मैच पूरे होने के बाद किसी तरह अभी तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर है. टीम इंडिया को हालांकि यहां पर अपने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खल रही है, जिनकी गैरहाजिरी में सिर्फ जसप्रीत बुमराह को ही सारा दारोमदार उठाना पड़ रहा है. फिटनेस पूरी तरह साबित नहीं कर पाने के कारण शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा गया है और अब एक बार फिर उनकी फिटनेस सवालों के घेरे में आ गई है क्योंकि उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच से आराम दे दिया गया है.
पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने वाले तब से ही क्रिकेट एक्शन से बाहर थे. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे लेकिन तब तक भी वो पूरी तरह फिट नहीं हो सके. हालांकि उन्होंने फिर रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले से वापसी की और फिर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी लगातार 7 मैच खेले. इससे उम्मीद बढ़ गई थी कि उन्हें मेलबर्न टेस्ट से पहले तक ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है, ताकि वो सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में हिस्सा ले सकें लेकिन वो संभावना भी अब खत्म हो गई है.
नहीं खेलेंगे पहला मैच
बंगाल के लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी में ठीक-ठाक प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा गया था. इसकी जगह बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे टूर्नामेंट) के लिए स्क्वॉड में चुन लिया था. अब ताजा अपडेट ये है कि टूर्नामेंट के पहले ही मैच से वो बाहर हो गए हैं. पीटीआई ने CAB के हवाले से बताया है कि 21 दिसंबर को दिल्ली के खिलाफ टीम के पहले मैच से शमी को आराम दिया गया है. ये मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. हालांकि बंगाल एसोसिएशन ने इसे सिर्फ आराम बताया है लेकिन इससे उनकी फिटनेस पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं.
सवाल पर झल्लाए रोहित
शमी के अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन टखने की चोट से उबरने के बाद उनके घुटने में सूजन की समस्या आने लगी थी. इसके कारण ही वो ऑस्ट्रेलिया के लिए भी नहीं चुने गए थे. यही समस्या उनकी आगे भी जारी रही और मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान भी वो उससे परेशान रहे थे. 18 दिसंबर को ब्रिसबेन टेस्ट खत्म होने के बाद फिर से कप्तान रोहित शर्मा से शमी को लेकर सवाल किया गया था, जिससे रोहित झल्ला गए थे और उन्होंने कह दिया कि अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी को ही सामने आकर इस मामले पर सफाई देनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहेली से हुआ प्यार, शादी के लिए एक बन गई लड़का… 7.5 लाख रुपये में करवाया … – भारत संपर्क| सर्दियों में रोजाना कितने बादाम खाने चाहिए? एक्सपर्ट ने बताया कैसे खाना है सबसे…| ‘Boxing Day Test’ जीतने के लिए 25 साल तक तरसी टीम इंडिया, ऐसा रहा रिकॉर्ड, … – भारत संपर्क| बिहार: 1978 में रेलवे ने बनवाया था यह कॉलेज, अब हटाने का नोटिस जारी, विरोध…| MP: दोनों को शादी करने का अधिकार… लव जिहाद के मामले में हाई कोर्ट का आदेश – भारत संपर्क