शख्स को हो गई अजीबोगरीब बीमारी, हड्डी में बदल गया प्राइवेट पार्ट

0
शख्स को हो गई अजीबोगरीब बीमारी, हड्डी में बदल गया प्राइवेट पार्ट
शख्स को हो गई अजीबोगरीब बीमारी, हड्डी में बदल गया प्राइवेट पार्ट

सांकेतिक तस्वीरImage Credit source: Pexels

63 वर्षीय एक बुजुर्ग को फुटपाथ पर गिरने और पेट के निचले हिस्से पर चोट लगने के बाद अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया, जहां जांच रिपोर्ट में ऐसी बात निकलकर सामने आई, देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. दरअसल, बुजुर्ग को पेनाइल ऑसिफिकेशन (Penile Ossification) नामक एक दुर्लभ स्थिति थी. यह एक रेयर मेडिकल कंडीशन है, जिसमें मरीज के प्राइवेट पार्ट में हड्डी निकल आती है.

लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग ने मुख्य रूप से घुटने में दर्द की शिकायत की थी, लेकिन कूल्हे के बल गिरने के कारण डॉक्टरों की टीम ने संभावित हड्डी फ्रैक्चर की जांच के लिए शरीर के लोअर पार्ट का एक्स-रे कराने का फैसला किया.

प्राइवेट पार्ट में दिखी हड्डी

हालांकि, एक्स-रे रिपोर्ट देखकर डॉक्टरों के होश उड़ गए. क्योंकि, बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट में उन्हें कुछ असामान्य नजर आया. उसमें उन्हें हड्डी नजर आई. हालांकि, चिकित्सा सलाह के बावजूद बुजुर्ग ने अस्पताल से खुद को डिस्चार्ज करवा लिया, जिससे डॉक्टर इस दुर्लभ स्थिति का सटीक कारण पता लगाने के लिए आगे की जांच करने में असमर्थ हो गए.

रिपोर्ट के अनुसार, मरीज ऐसी स्थिति में कैसे पहुंचा इसका सटीक कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. डॉक्टरों को संदेह है कि उसे पेनाइल रोग हुआ है. यह एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है, जिसमें मरीज के प्राइवेट पार्ट के भीतर रेशेदार ऊत्तक का विकास होने लगता है. यह हड्डी की तरह सख्त होता है. इसमें मरीज को असहनीय पीड़ा भी हो सकती है.

डॉक्टरों का मानना है कि यह प्राइवेट पार्ट के अस्थिभंग से जुड़ा हो सकता है. वहीं, अन्य संभावित कारणों में मेटाबॉलिक डिसऑर्डर, अंतिम चरण की किडनी की बीमारी यहां तक की गोनोरिया और सिफलिस जैसी यौन संचारित बीमारियां शामिल हैं.

कैसे होता है इलाज?

इसका इलाज शॉक वेव थेरैपी से होता है. जिसमें सोनिक वेव्स का इस्तेमाल कर हड्डी को तोड़ा जाता है. ये बेहद दुर्लभ मामला है. अब तक ऐसे 40 केस ही सामने आए हैं. इसमें मरीज को पेन किलर दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSCSCCE 2025: पंजाब सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें कितने पदों पर…| उज्जैन में फिर लव जिहाद, हिन्दू लड़की के साथ होटल में पकड़ा गया ‘सैफ’; हिन्… – भारत संपर्क| पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर जब पूर्व…- भारत संपर्क| पत्रकार मुकेश को कोरबा प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि, आक्रोश…- भारत संपर्क| सकट चौथ पर बेस्ट रहेंगे श्वेता तिवारी से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक के ये लुक