डिपू पारा में मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले पांच बदमाशों को…- भारत संपर्क

0
डिपू पारा में मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले पांच बदमाशों को…- भारत संपर्क

पुराने विवाद के चलते बीते सोमवार को तारबाहर क्षेत्र के आदतन बदमाश गुलशन हडलेशकर ने अपने साथियों के साथ नानू धनकर के घर पहुंच कर खूब हंगामा मचाया था। इन लोगों ने लाठी, डंडे और तलवार से दरवाजे खिड़की पर हमले किए ।खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए । घर के बाहर खड़े ऑटो रिक्शा और वाहनों को नुकसान पहुंचाया और जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में कार्यवाही करते हुए तारबाहर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है , जिनके पास से तलवार, चाकू, रॉड आदि बरामद किया गया है । इस मामले में पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कॉलोनी निवासी गुलशन हडलेशकर, अभय चौहान, गोविंद नगर निवासी मोहम्मद इमरान , सिरगिट्टी निवासी अमरजीत यादव और टिकरापारा निवासी अंकुश यादव को गिरफ्तार किया है। दो पक्षों की मारपीट के अलावा इन लोगों ने डिपू पारा में जमकर तोड़फोड़ किया था। इधर आरोपियों के समर्थन में रेलवे क्षेत्र के एक कथित नेता अपने समर्थकों के साथ हंगामा मचाने पहुंच गया, जिसने खुलकर मारपीट के लिए आरोपियों का समर्थन किया और पुलिस पर ही आरोप लगने लगा, जिस वजह से थाने में हंगामें की स्थिति नजर आई। बावजूद इसके पुलिस ने सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की है।


Post Views: 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क