‘टल्ली’ होकर स्कूल पहुंचे प्रिंसिपल, क्लास में बोले- थोड़ी सी जो पी ली है……

0
‘टल्ली’ होकर स्कूल पहुंचे प्रिंसिपल, क्लास में बोले- थोड़ी सी जो पी ली है……

बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करने और अपशब्द कहने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसी ही एक मालमा भागलपुर जिले से आया है. जहां एक स्कूल के प्रिंसिपल शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे तो लड़खड़ाते कदमों को देख बच्चों को शक हो गया. वहीं इसकी सूचना पुलिस को मिली तो स्कूस पहुंच प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया, हालांकि प्रिंसिपल ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की थी.

दरअसल भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के अमडण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय काझा के प्रिंसिपल साहब शराब के नशे में ही स्कूल पहुंच गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो जैसे ही पुलिस स्कूल पहुंची तो प्रिंसिपल मनोहर दास विद्यालय छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने प्रिंसिपल का पीछा किया और खेत में जाकर उन्हें दबोच लिया. जांच में गुरुजी शराब के नशे में पाए गए फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

स्कूल में शराब पीकर पहुंचे प्रिंसिपल

थोड़ी सी जो पी ली है चोरी तो नहीं कि है, कोई तो रोको कोई संभालो कहीं हम गिर न जाएं! मिलिए शराबंदी वाले बिहार में इस शराबी गुरुजी से जिसने पहले घर में बैठकर जाम छलकाया और फिर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंच गए. लड़खड़ाते कदमों को देख बच्चों को शक हो गया तो इसकी खबर अभिभावक को दे दी. प्रिंसिपल ने कानून की धज्जियां उड़ाई, फिर पुलिस ने उनकी नींद उड़ा दी. विद्यालय से भाग रहे शराबी प्रधानाध्यापक को पुलिस ने दौड़कर दबोच लिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं अब सवाल उठ रहा है कि अगर स्कूल का प्रिंसिपल ही अगर शराब पीकर पढ़ाने पहुंच जाए तो बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा. भागलपुर में यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है कि प्रिंसिपल मदिरा पान कर स्कूल पहुंच गए हों. कई दफा इस तरह के मामले सामने आए, कार्रवाई भी हुई लेकिन प्रिंसिपल तो खुद को देवता समझ बैठे. उन्हें मालूम ही नहीं चला कि जिस शराबबंदी का वह मजाक उड़ाएंगे, उसके बाद प्रशासन उनकी नींद भी उड़ा देगा. फिलहाल शराबी प्रिंसिपल पुलिस कीगिरफ्तमेंहै.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शरीर में नजर आ रहे हैं ये संकेत तो समझ जाएं, लिवर को डिटॉक्स करना है जरूरी| रक्षाबंधन व नृसिंह स्थापना दिवस पर भक्तों का उमड़ा सैलाब- भारत संपर्क| लखनऊ में साइबर ठगी के रैकेट का पर्दाफाश, एक बार बैंक अकाउंट यूज करने के मिल… – भारत संपर्क| बिहार: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के पास भी 2 EPIC, तेजस्वी यादव बोले- उम्र…| शर्मनाक! लखनऊ में डॉगी से रेप करने वाला युवक अरेस्ट, वीडियो वायरल होने के बाद खूब मचा…