क्रिसमस डे सेलिब्रेशन की तैयारी से बाजार में छाई रौनक, गिफ्ट…- भारत संपर्क

0

क्रिसमस डे सेलिब्रेशन की तैयारी से बाजार में छाई रौनक, गिफ्ट साहित क्रिसमस के डेकोरेटिव आइटम्स की डिमांड

 

कोरबा। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन से नए साल का जश्न भी शुरू हो जाता है। क्रिसमस डे के पहले लोग घर, ऑफिस, कैफे, दुकान, शोरूम, मॉल आदि की सजावट के लिए जमकर शॉपिंग करते हैं. इसी के मद्देनजर शहर के बाजार में भी क्रिसमस के डेकोरेटिव आइटम्स बिकने लगे हैं। क्रिसमस को लेकर शहर के बाजार सज चुके हैं। दुकानों के बाहर क्रिसमस ट्री, सांता क्लास की ड्रेस समेत अन्य सामान रखा गया है ताकि लोग आकर उन्हें खरीद सकें। वहीं मसीह भाइचारे के लोग अपने घरों और चर्च को सजाने के लिए क्रिसमस का सामान खरीदने में लगे हैं। क्रिसमस को लेकर गिफ्ट की भारी वैरायटियां हैं। क्रिसमस को लेकर ग्राहक सामान खरीद कर जा रहे हैं। जिसमें गोल्डन ट्री, पाइन ट्री, स्नो ट्री, स्नो पाइन ट्री मार्केट में आए हैं। वहीं कई तरह के नए सांता क्लास मार्केट में आए हैं।बजार में सेंटाक्लॉज की कीमत 400 से लेकर 15,000 रुपए तक है। वहीं स्नोमैन भी कई तरह के साइज और वैराइटीज में हैं, जिनकी कीमत 700 रुपए से शुरू होती है जो क्वालिटी के आधार पर बढ़ जाती है। इस बार बाजार में कई नए प्रोडक्ट्स भी आए हैं। इसमें यूरोपियन क्रिसमस ट्री कई आकर्षक रंगों में मौजूद हैं। इनकी 10,000 रुपए तक जाती है। वहीं बच्चों के लिए छोटे ट्री की कीमत 50 रुपए से शुरू होती है। क्रिसमस के डेकोरेटिव आइटम्स खरीदने पहुंच रहे लोगों की दुकानों में भीड़ लग रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: कपड़े उतारकर पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च , गर्म लोहे से दागा…… – भारत संपर्क| AI का कमाल, अब आपकी भाषा में मिलेंगे सुप्रीम कोर्ट के 42,500 जजमेंट – भारत संपर्क| सदस्य परिचय षष्‍ठ्म विधानसभा – Bharat Sampark news – भारत संपर्क न्यूज़ …| रिटायरमेंट के बाद अश्विन को मिलेगा सबसे बड़ा तोहफा? ये सम्मान देने की उठी मा… – भारत संपर्क| तलाक की इस दुनिया में मिले सच्चे कपल, आखिरी सांस तक पत्नी ने साथ देकर बता दिया क्या…