देवास: दूध डेयरी में लगी आग, दूसरी मंजिल तक फैली… जिंदा जल गए पति-पत्नी औ… – भारत संपर्क

0
देवास: दूध डेयरी में लगी आग, दूसरी मंजिल तक फैली… जिंदा जल गए पति-पत्नी औ… – भारत संपर्क

देवास में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के देवास में एक मकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे. घर से उठते धुएं को देखते ही पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया.
आग मकान की पहली मंजिल पर मौजूद दूध की डेयरी में लगी थी, लेकिन देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया और दूसरी मंजिल पर पहुंच गई. मृतक परिवार डेयरी की दूसरी मंजिल में रहता था. परिवार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे. शुक्रवार की रात हादसे में चारों की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आग लगने से 4 लोगों की मौत
मरने वाले की पहचान दिनेश(35) उनकी पत्नी गायत्री(30), बेटी इशिका(10) और बेटे चिराग(7) के तौर पर हुई है. दिनेश कारपेंटर का काम करके अपना परिवार का पालन पोषण कर रहा था. परिवार देवास के नयापुरा क्षेत्र में पिछले काफी समय से रह रहा था. रात में पड़ोसियों ने देखा कि डेयरी में आग लग गई है और पूरा मकान धू-धू कर जल रहा है. उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी. आग लगने की जानकारी होते ही पुलिस और दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं.
ये भी पढ़ें

दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया
दमकल विभाग की टीमों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने घर में देखा कि चार लोगों के शव पड़े हुए हैं. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, देर रात एसपी पुनीत गेहलोद भी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगा लेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क