भाजपा मंडल अध्यक्षों की घोषणा, राकेश लालवानी को बनाया गया…- भारत संपर्क
शनिवार को बिलासपुर भाजपा मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई। तोरवा स्थित सिंधु भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंधी समाज को प्रतिनिधित्व देते हुए पूर्वी मंडल के अध्यक्ष के रूप में राकेश लालवानी के नाम की घोषणा निर्विरोध हुई।
बिलासपुर में सिंधी मतदाताओ की अच्छी खासी संख्या है, जिनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए विधायक अमर अग्रवाल की अनुशंसा पर भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता राकेश लालवानी को शहर के महत्वपूर्ण मंडलों में से एक पूर्वी मंडल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है । करीब 20 सालों से भाजपा में सक्रिय राजनीति कर रहे हैं राकेश लालवानी इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री और अध्यक्ष भी रह चुके हैं । वर्तमान में वे शंकर नगर स्कूल जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष भी हैं।
संभवत राकेश लालवानी सिंधी समाज से ऐसे एकमात्र नेता है जिन्हें मंडल अध्यक्ष बनाया गया है, जिससे पूरे प्रदेश भर के सिंधी समाज में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के प्रति आभार जताया है, तो वहीं राकेश लालवानी ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की मजबूत सरकार होने के कारण उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। वे अपने मंडल में जहां भाजपा को और मजबूत करेंगे वही उनका प्रयास होगा कि संगठन को सशक्त करते हुए नई पीढ़ी को पार्टी के साथ जोड़ा जाए। वहीं क्षेत्र की जनता तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने को भी उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताया।
Post Views: 4