Bigg Boss 18: वरुण धवन ने विवियन और करणवीर की दोस्ती पर पूछे तीखे सवाल, शिल्पा… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18: वरुण धवन ने विवियन और करणवीर की दोस्ती पर पूछे तीखे सवाल, शिल्पा… – भारत संपर्क

बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी का पत्ता कट चुका है. हालांकि इस मिड एविक्शन से उनके फैन्स काफी भड़के हुए हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस बायकॉट ट्रेंड हो रहा है. साथ ही दिग्विजय को उनके फैन्स फिर से घर में वापस देखना चाहते हैं. अब ये हो पाना तो मुश्किल लग रहा है, लेकिन मेकर्स ने दिग्विजय को मंच पर आने का मौका दिया है. वीकेंड का वार में सलमान खान दिग्विजय को बुलाएंगे और उनके दोस्तों को फटकार लगाएंगे. वहीं वीकेंड का वार पर वरुण धवन भी अपनी फिल्म बेबी जॉन का प्रमोशन करने के लिए पहुंचेंगे.

मेकर्स ने बिग बॉस 18 का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें वरुण धवन आरजे बनकर विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा से उनकी दोस्ती को लेकर तीखे सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच वरुण शिल्पा को लेकर भी विवियन से सवाल करते हैं. विवियन का जवाब सुनकर शिल्पा शिरोडकर काफी सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं साथ ही उन्हें काफी दुख भी होता है, जिसे वो छिपाती हुई नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें

विवियन ने मारा करणवीर को ताना

प्रोमो की शुरुआत में वरुण धवन अपान इंट्रो देते हैं साथ अपनी फिल्म बेबी जॉन का नाम भी लेते हैं. इसके बाद वरुण करण से कहते हैं कि वो दिए गए संटेंस की खाली जगह को भरें. वरुण कहते हैं, विवियन दिखते इनोसेंट और स्वामी टाइप के हैं, पर वो हैं….सवाल का जवाब देते हुए करणवीर मेहरा हीरो टाइप कहते हैं. इस पर पीछे से विवियन तंज सकते हैं और कहते हैं कि दिल में कुछ और जुबां पर कुछ और.

वरुण आगे विवियन और करण दोनों से पूछते हैं कि आप दोनों तो घर के बाहर से एक-दूसरे को जानते थे तो फिर ये दोस्ती घर के अंदर आगे क्यों नहीं चल पाई. विवियन से वरुण कहते हैं कि सच बताओ कि आपको बुरा तो लगा होगा जब शिल्पा मैम ने एक हफ्ता बात नहीं की आपसे. विवियन कहते हैं कि जिदंगी में कई बार ऐसा होता है कि जब आपको कई चीज़ों का एहसास होता है. उस वक्त उन चीज़ों से दूर हो जाना ही बेहतर होता है. अगर मैं प्रायोरिटी नहीं हूं तो मेरा वहां रहना ही बेकार है. इसपर शिल्पा कहती हैं कि जिनके साथ रहते हैं क्या उनके लिए वो प्रायोरिटी हैं. आगे विवियन कहते हैं मेरी प्रायोरिटी मैं खुद हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क