IIT से बीटेक, 2011 में बने IAS, कौन हैं मेरठ के DM दीपक मीणा?

0
IIT से बीटेक, 2011 में बने IAS, कौन हैं मेरठ के DM दीपक मीणा?
IIT से बीटेक, 2011 में बने IAS, कौन हैं मेरठ के DM दीपक मीणा?

कौन हैं मेरठ के डीएम?Image Credit source: Twitter/@DmMeerut

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ के बाद से उत्तर प्रदेश का मेरठ चर्चा में है. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दिखाया गया है कि लोगों की भारी भीड़ श्रद्धालुओं को कुचलती चली गई. हालांकि इस मामले में प्रशासन का कहना है कि भगदड़ की अफवाह फैलाई गई, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि गेट से अंदर घुसते समय कुछ महिलाएं गिर गईं, जिन्हें बाद में उठाया गया. वहीं, इस मामले में मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने भी भगदड़ की बात को अफवाह करार दिया है. आइए जानते हैं कि दीपक मीणा कौन हैं, कितने पढ़े लिखे हैं और उन्होंने कब यूपीएससी क्रैक किया था?

कौन हैं दीपक मीणा?

मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले दीपक मीणा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 15 जुलाई 1986 को जन्मे दीपक साल 2022 से ही मेरठ के डीएम के पद पर कार्यरत हैं. यूपी सरकार ने 14 अप्रैल 2022 को उन्हें मेरठ का डीएम नियुक्त किया था. उससे पहले वह सिद्धार्थनगर के डीएम के पद पर कार्यरत थे और उससे भी पहले वह श्रावस्ती के जिलाधिकारी थे. इसके अलावा वह आगरा से लेकर सहारनपुर, मैनपुरी और अलीगढ़ में भी सीडीओ के पद पर काम कर चुके हैं.

कितने पढ़े लिखे हैं?

दीपक मीणा आईआईटी खड़गपुर से पढ़े हैं. उन्होंने यहां से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह टाटा स्टील में नौकरी करने लगे थे. इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और साल 2010 की यूपीएससी परीक्षा में वह आईएएस के लिए चुन लिए गए. फिर उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई. मसूरी में उनकी ट्रेनिंग मई 2012 तक चली और उसके बाद उन्हें यूपी कैडर अलॉट किया गया. उनकी पहली पोस्टिंग अलीगढ़ में हुई थी. इसके बाद उन्होंने आजमगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर काम किया था.

ये भी पढ़ें

मेरठ से है पुराना नाता

साल 2022 में अपने एक इंटरव्यू में आईएएस दीपक मीणा ने बताया था कि मेरठ से उनका पुराना नाता रहा है. जब वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे, तब दो महीने मेरठ में भी रहे थे. इसके अलावा वह दोस्तों के साथ भी अक्सर मेरठ आते-जाते रहते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो… – भारत संपर्क| सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से…| Bank Jobs 2025: इस सरकारी बैंक में निकली मैनेजर की बंपर भर्ती, फटाफट करें…| डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर? दो महीने में दूसरा यूएस दौरा,… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में विद्युत अधोसंरचना का…- भारत संपर्क