पहले पीटा, फिर थूककर चटवाया…युवक के साथ ऐसे की हैवानियत कि रूह कांप जाए

0
पहले पीटा, फिर थूककर चटवाया…युवक के साथ ऐसे की हैवानियत कि रूह कांप जाए
पहले पीटा, फिर थूककर चटवाया...युवक के साथ ऐसे की हैवानियत कि रूह कांप जाए

पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

बिहार के मुजफ्फपुर में एक युवक के साथ तीन दबंग दोस्तों ने हैवानियत की. पीड़ित युवक के साथ तीन साथियों ने मारपीट की और उसे प्रताड़ित किया. पहले तीनों युवकों ने पीड़ित की पिटाई की फिर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं पीड़ित की मां ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. पुलिस शिकायत में उन्होंने बताया की दबंग तीनों युवकों ने थूक चटवाया, कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई और मारपीट भी की. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है.

मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना इलाके के बनारस बैंक चौके के पास स्थित एमएसकेबी कॉलेज में युवकों ने पीड़ित के साथ हैवानित की. मारपीट की, थूक चटवाया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पीड़ित की मां ने पूरे मामले पर पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के बाद और वीडियो देखने के बाद केस दर्ज कर लिया है.

मारपीट की घटना से दहशत में पीड़ित युवक

पीड़ित की मां की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं नगर थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित युवक मारपीट की घटना और आरोपियों द्वारा जान से मार देने की धमकी देने के बाद दहशत में है. डर की वजह से युवक ने घटना की जानकारी अपने घर के लोगों नहीं दी. वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों को घटना के बारे में जानकारी मिली.

जान से मारने की दी धमकी

पीड़ित की मां ने कहा कि बेटा काम से बनारस बैंक चौक गया था. वहीं आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और कॉलेज परिसर में ले गए. जहां डंडा, बेल्टस लात, घूंसे से उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित की मां ने कहा कि आरोपियों ने छूरा दिखाते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो 15 दिन में हत्या कर देंगे. मेरा बेटा इसी वजह से काफी डरा हुआ है और डर की वजह से उसने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को नहीं दी. वीडियो देखने के बाद जब बेटे से पूछा तो उसने घटना के बारे में जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक सुशांत बनें जेडआरयूसीसी के सदस्य,रेल सेवा संबंधित…- भारत संपर्क| IPL 2025: टीम इंडिया की खातिर संजू सैमसन करेंगे बड़ा त्याग, राजस्थान रॉयल्स… – भारत संपर्क| बांधवगढ़ में आदमखोर! अधेड़ को मारकर खा गया गया बाघ, मौके पर मिला सिर और उंग… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 15000 रुपये की रेंज में 5 Dual Camera Phones, सैमसंग, Poco, रेडमी जैसे ब्रांड्स… – भारत संपर्क