मेरे लड़के बड़े सीधे हैं…सनी देओल और बॉबी देओल के अफेयर पर जब पिता धर्मेंद्र… – भारत संपर्क

0
मेरे लड़के बड़े सीधे हैं…सनी देओल और बॉबी देओल के अफेयर पर जब पिता धर्मेंद्र… – भारत संपर्क
मेरे लड़के बड़े सीधे हैं...सनी देओल और बॉबी देओल के अफेयर पर जब पिता धर्मेंद्र ने ली थी फिरकी

जब धर्मेंद ने ली सनी-बॉबी की चुटकी

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अक्सर अपने और अपने परिवार के रिश्तों को लेकर हमेशा चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं. धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल उनकी हर बात मानते हैं. बाप-बेटों की जोड़ी को फैन्स भी काफी पसंद करते हैं. धर्मेंद्र अपने जमाने के उन एक्टर्स में से एक थे, जिनपर लाखों लड़कियां फिदा हुआ करती थीं. धर्मेंद्र का नेचर काफी मिलनसार था वो अक्सर शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार्स संग मस्ती भी किया करते थे. हाल ही में गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा सभी के साथ शेयर किया.

अनिल शर्मा ने देओल परिवार के साथ अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. उन्होंने देओल फैमली के साथ कई फिल्मों में काम भी किया है. डायरेक्टर ने खुलासा किया कि दिग्गज एक्टर ने अपने बेटों सनी और बॉबी के अफेयर के बारे में बात कर रहे होते हैं और वो दोनों सुन लेते हैं. सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए इंटरव्यू के दौरान गदर 2 के डायरेक्टर ने उस वक्त को याद किया जब वो धर्मेंद्र के साथ वैनिटी वैन में बैठे थे और दिग्गज एक्टर बोले मेरे बेटे बहुत सीधे हैं.

ये भी पढ़ें

अनिल शर्मा ने सुनाया धर्मेंद्र से जुड़ा किस्सा

अनिल शर्मा ने 2007 की फिल्म ‘अपने’ की शूटिंग के समय को याद किया, जिसमें धर्मेंद्र और उनके बेटे लीड रोल में थे. उन्होंने पर्दे के पीछे हुई एक खास घटना को याद किया. अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने शूटिंग के बीच अपनी वैनिटी वैन में अपने बेटों को छेड़ना शुरू कर दिया था. उन्होंने अनिल से ये शेयर करके ऐसा किया कि उनके बेटे बहुत मासूम हैं और उनका उनकी को-स्टार के साथ कोई अफेयर नहीं रहा और वो उनसे घिरे रहते थे.

डायरेक्टर ने बताया, “धरम जी ने कहा, ‘मेरे लड़के बड़े सीधे हैं. इनका यार, कुछ हीरोइनों के साथ चक्कर ही नहीं चलता कभी. मुझे देखो, मेरे टाइम पर सब हीरोइनें पीछे आती थीं.” जब सनी देओल और बॉबी देओल ने ये बातें सुनी तो वो शर्मिंदा हो गए थे और दोनों जल्दी से वहां से चले गए. सनी देओल और बॉबी देओल दोनों ही हिंदी सिनेमा के सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. साल 2023 में दोनों भाईयों ने अपने-अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्में रिलीज की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jasprit Bumrah vs Konstas: कॉन्स्टस पर चीखने लगे बुमराह, ख्वाजा को आउट करने… – भारत संपर्क| फैटी लिवर की बढ़ गई है दिक्कत, एक्सपर्ट ने बताया खाना शुरू कर दें ये सीड्स| बिना शादी के भी लिव-इन में रह सकते हैं कपल, एमपी हाई कोर्ट का फैसला – भारत संपर्क| धरती से 10000 फीट की ऊंचाई पर कैसे काम करता है Wi-Fi, Air India में इस तकनीक का… – भारत संपर्क| वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …