IPL 2025: टीम इंडिया की खातिर संजू सैमसन करेंगे बड़ा त्याग, राजस्थान रॉयल्स… – भारत संपर्क

0
IPL 2025: टीम इंडिया की खातिर संजू सैमसन करेंगे बड़ा त्याग, राजस्थान रॉयल्स… – भारत संपर्क

संजू सैमसन इस बार IPL में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी अपने साथी के साथ बांट सकते हैं.Image Credit source: PTI
भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. संजू RR के लिए कप्तानी करने के अलावा विकेटकीपिंग भी संभालते हैं लेकिन अब वो इस भूमिका के लिए बड़ा त्याग करने वाले हैं. बतौर कप्तान तो वे राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व करते रहेंगे लेकिन बतौर विकेटकीपर अब वे देखने को नहीं मिलेंगे. RR में उनकी यह जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल लेने वाले हैं. फिलहाल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मौजूद ध्रुव जुरेल अब IPL में संजू की जगह विकेट के पीछे खड़े हुए नजर आएंगे. संजू ने खुद इस बात पर मुहर लगा दी है.
संजू की जगह जुरेल बनेंगे RR के विकेटकीपर
संजू सैमसन ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर इस मामले पर खुलकर बात की. सैमसन ने कहा, ‘मैंने यह बात ऑन एयर नहीं कही है, लेकिन इस पर चर्चा हुई है. हमें लगता है कि टेस्ट विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल अपने करियर के इस पड़ाव पर हैं, उन्हें आईपीएल में विकेटकीपिंग की जरूरत है. मुझे लगता है कि हम मिलकर कीपिंग करते रहेंगे. मैंने कभी फील्डर के तौर पर कप्तानी नहीं की. यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है. मैंने ध्रुव से कहा भी कि एक कप्तान के रूप में मुझे लगता है कि तुम्हें भी कुछ मैचों में कीपिंग करनी चाहिए.”
बतौर विकेटकीपर ऐसा रहा संजू का रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन लंबे समय से दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. इस टीम के लिए उन्होंने IPL में 16 स्टंपिंग की हैं और 64 कैच लिए. दूसरी ओर ध्रुव जुरेल कभी बतौर विकेटकीपर IPL में नहीं खेलें हैं. लेकिन IPL 2025 में वे विकेटकीपर के रुप में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. IPL 2025 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वहीं रियान पराग और ध्रुव जुरेल को 14-14 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जबकि संदीप शर्मा को अनकैप्ड प्लेयर के रुप में 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गदर’ की सिमरत कौर के विंटर लुक्स से लें आइडिया, सर्दी में मिलेगा स्टाइल| सोशल मीडिया पर छाया दोस्ती का ये वीडियो, लोग बोले- ये है हार्डवेयर फ्रेंडशिप| UPPSC PCS Prelims 2024: पीसीएस-प्री की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, सिर्फ…| बालाघाट में नरभक्षी बाघिन का हमला, किसान को मारकर खा गई आधा शव – भारत संपर्क| पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली-NCR में हो सकती है बारिश; जानें इन राज्यों में … – भारत संपर्क