*धर्मनगरी कोतबा में आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की…- भारत संपर्क

0
*धर्मनगरी कोतबा में आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की…- भारत संपर्क

कोतबा :-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में धर्मनगरी कोतबा में आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों से चल रही है। राष्ट्रीय जागरण अभियान 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की सफलता के लिए रोजाना समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ जन के साथ व्यवस्था का जायजा लेने सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक पत्थलगांव गोमती साय पहुंची। यज्ञस्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले कर समीक्षा कर शासन प्रशासन से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि आगामी 3 जनवरी से चार दिवसीय 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा। महायज्ञ के साथ कार्यक्रम स्थल पर प्रज्ञा पुराण कथा, युवा सम्मेलन के साथ दीपमहायज्ञ सहित सभी 16 संस्कार निःशुल्क आयोजन होगा। कई दिनों से गायत्री परिवार के स्थानीय कार्यकर्ता हवन कुण्ड बनाने में जुटे हैं। एक टीम प्रचार-प्रसार कर रही है। चार दिवसीय कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंथन किया गया। विधायक गोमती साय ने चलित शौचालय,साफ सफाई व्यवस्था,पानी व्यवस्था, ट्राफिक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ हर संभव सहयोग करने की बात कही यज्ञशाला स्थल का अवलोकन के बाद कार्यालय में समीक्षा बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारियां की जानकारी ली। जहाँ आयोजन समिति के अध्यक्ष बसंत गुप्ता ने बताया कि महायज्ञ की तैयारियों को बैठक के दौरान अंतिम रूप दिया जा रहा है।कार्यक्रम के आयोजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यकर्तओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। साथ ही रोजाना कार्यक्रम को लेकर बैठक की जाती हज।रोजाना होने वाली तैयारियां की समीक्षा की जाती है। कार्य किए जा रहे है। जिसमे संगठन सहित क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस दौरान तमाम स्थानीय कार्यकर्ता भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन के एक साल में छत्तीसगढ़ बना खुशहाल : धरमलाल कौशिक – भारत संपर्क न्यूज़ …| Video: उल्टे बैट से जड़ा सिक्सर…पाकिस्तानी बल्लेबाज ने हैरतअंगेज शॉट से ल… – भारत संपर्क| नींद में था पूरा परिवार, झोपड़ी में लग गई आग: जिंदा जलने से 3 लोगों की मौत – भारत संपर्क| ‘गदर’ की सिमरत कौर के विंटर लुक्स से लें आइडिया, सर्दी में मिलेगा स्टाइल| सोशल मीडिया पर छाया दोस्ती का ये वीडियो, लोग बोले- ये है हार्डवेयर फ्रेंडशिप