विदेशों में जाकर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की बात और भारत में… दिग्विजय सिंह … – भारत संपर्क

0
विदेशों में जाकर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की बात और भारत में… दिग्विजय सिंह … – भारत संपर्क

कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस का वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की तारीफ की. वहीं अब अपने पोस्ट को लेकर जवाब दिया. सबसे पहले जानते हैं कि कांग्रेस नेता ने क्या था. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा था ‘प्रधानमंत्री जी का भाषण सुना जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं. मैं आप का गोधरा कांड के बाद से सबसे बड़ा आलोचक रहा हूं.
इसके आगे दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि ‘अब आप और RSS भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए विश्वबंधु बनाने का संदेश दे रहे हैं. क्या आप विदेश में यह भाषण देने के बजाय भारत में नहीं दे सकते?
ये भी पढ़ें

माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi ji आप का कुवैत में भाषण सुना। उसकी मैं प्रशंसा करता हूँ। मैं आप का गोदरा कांड के बाद से सब से बड़ा आलोचक रहा हूँ। आप ने इस देश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के बीच में जो नफ़रत का ज़हर घोल दिया है उसे सम्हालना बहुत मुश्किल हो गया है। बोतल से
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) December 22, 2024

‘विदेशों में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की बात, भारत में श्मशान, कब्रिस्तान’
वहीं शाजापुर जिले के मक्सी पहुंचे दिग्विजय सिंह से जब पत्रकारों ने उनसे इस पोस्ट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मुस्लिम देशों में जाकर हिंदू मुस्लिम एकता की बात करते हैं और भारत में आकर हिंदू मुसलमान करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम विदेश की मस्जिदों में जाते हैं, उनकी टोपी पहनते हैं और हिंदू मुस्लिम बंधुत्व की बात करते हैं, भाईचारे की बात करते हैं, लेकिन लौटकर जब वो भारत आते हैं तो हिंदू-मुस्लिम, श्मशान, कब्रिस्तान करते हैं.
‘हिंदुत्व का हिंदू समाज से कोई लेना-देना नहीं है’
इसके आगे दिग्विजय सिंह ने बताया कि हिंदुत्व क्या है. उन्होंने कहा कि इसका सनातन धर्म से कोई नाता नहीं है. इसका किताब में साफ उल्लेख है कि हिंदुत्व का हिंदू समाज से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं बोतल से जिन्ना निकालना आसान है लेकिन वापस बोतल में डालना मुश्किल है, इसको लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह नफरत का जिन्न है जिसे बोतल से निकलना तो आसान है लेकिन नफरत को वापस बोतल में डालना बहुत कठिन है. पूर्व सीएम ने कहा कि इस देश में सभी का एक समान अधिकार है सांप्रदायिक सद्भाव इस देश का इतिहास है, संस्कृति है. उन्होंने कहा कि हर धर्म आपको यही सिखाता है कि हम इंसान हैं और इंसानियत का पालन हमें करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्कूलें बंद, सड़कों पर उतरे टीचर्स… आखिर क्यों हो रहा है नेपाल में ये…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त निगम-मंडल अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेटिनॉल को यूज करने से पहले इससे जुड़ी ये 7 बातें जरूर जान लें| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| Second Hand Smartphone: सेकंड हैंड फोन लेना पड़ेगा भारी, ये गलती डूबा देगी पैसे – भारत संपर्क