बालाघाट में नरभक्षी बाघिन का हमला, किसान को मारकर खा गई आधा शव – भारत संपर्क

0
बालाघाट में नरभक्षी बाघिन का हमला, किसान को मारकर खा गई आधा शव – भारत संपर्क

बालाघाट में नरभक्षी बाघिन का हमला
मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक आदमखोर बाघिन अपने शावक के साथ घूम रही है. इस बाघिन ने रविवार को कुरई सिवनी जिले के सिलारी में एक किसान पर ना केवल हमला किया है, बल्कि किसान को मारकर कमर के नीचे का हिस्सा खा गई है. घटना के वक्त किसान खेत में धान की खेती के लिए नर्सरी बना रहा था. घटना की जानकारी होने पर वन विभाग की टीमों ने बाघ की तलाश शुरू कर दी है. इसी के साथ तिरोड़ी थाना क्षेत्र के गोरेघाट व कन्हड़गांव सर्किल के गांवों में लोगों को अलर्ट रखने की सलाह दी गई है.
इन क्षेत्रों में इस बाघिन को बीते 15 दिनों से चहलकदमी करते देखा जा रहा है. मृतक की पहचान बालाघाट जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र में खैरलांजी गांव के रहने वाले सुखराम उइके (50) के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक सुखराम का खेत खैरलांजी से करीब एक किलोमीटर दूर सिवनी जिले के ग्राम सिलारी में है. रविवार की सुबह वह बैलों की जोड़ी के साथ खेत में रबी धान की नर्सरी बनाने गया था. दोपहर में करीब दो बजे उसके बैल तो घर पहुंच गए, लेकिन वह खुद नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की गई.
कमरे के नीचे का हिस्सा खा गई बाघिन
इसी दौरान पास में ही गन्ने के एक खेत में उसका शव मिला. शव में कमर के नीचे के हिस्से को किसी जंगली जानवर ने बुरी तरह से नोंच खाया था. पास में ही बाघिन के पगमार्ग भी मिले हैं. इस खबर के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई. इसके बाद सिवनी, कुरई और तिरोड़ी, महकेपार और कटंगी से वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और बाघिन की तलाश शुरू हुई. इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर शांत कराया.
परिजनों को मौके पर दिया 10 लाख का चेेक
इस दौरान अधिकारियों ने शासन की ओर से निर्धारित मुआवजा राशि में से 10 लाख का चेक परिवार को दिया. साथ ही भरोसा दिया कि जल्द ही शेष 15 लाख रुपये का ड्राफ्ट परिजनों को दिया जाएगा. इसके बाद आनन फानन में सुखराम के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव सलामे ने बताया कि मृतक के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा एक बेटा और तीन बेटियां हैं. उन्होंने बताया कि बाघिन और शावक लगातार खैरलांजी में चहलकदमी कर रहे हैं.
आबादी क्षेत्र के लिए जारी किया अलर्ट
दो दिन पहले बाघिन और उसके शावक यहां एक मकान में घुस गए थे. उन्होंने इस बाघिन को पकड़ने के लिए तत्काल पिंजरा लगाने की मांग की है. वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी बाबूलाल चडार के मुताबिक गोरेघाट व कन्हड़गांव सर्किल सिवनी पेंच के जंगल से लगा है. इस इलाके में एक बाघिन का मूवमेंट बीते 15 दिनों से बना हुआ है. ऐसे में 24 घंटे लगातार 15 से 20 वनकर्मी गश्त कर रहे हैं. इलाके की आबादी को अलर्ट रहने और कहीं भी बाघिन नजर आने पर पटाखे फोड़ने की अपील की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sunny Leone की तरह आपके नाम से तो नहीं ले रहा कोई सरकारी स्कीम का फायदा? ऐसे… – भारत संपर्क| केन-बेतवा लिंक परियोजना से टीकमगढ़ समेत पूरे बुन्देलखंड की बदलेगी तस्वीर- CM… – भारत संपर्क| Pushpa 2 Box Office Collection Day 18: खतरे में आमिर खान का रिकॉर्ड! 2000 करोड़… – भारत संपर्क| सुशासन के एक साल में छत्तीसगढ़ बना खुशहाल : धरमलाल कौशिक – भारत संपर्क न्यूज़ …| Video: उल्टे बैट से जड़ा सिक्सर…पाकिस्तानी बल्लेबाज ने हैरतअंगेज शॉट से ल… – भारत संपर्क