Pushpa 2 Box Office Collection Day 18: खतरे में आमिर खान का रिकॉर्ड! 2000 करोड़… – भारत संपर्क

0
Pushpa 2 Box Office Collection Day 18: खतरे में आमिर खान का रिकॉर्ड! 2000 करोड़… – भारत संपर्क
Pushpa 2 Box Office Collection Day 18: खतरे में आमिर खान का रिकॉर्ड! 2000 करोड़ के टारगेट से बस अब इतने दूर है 'पुष्पा 2'

‘पुष्पा 2’ 18वें दिन का कलेक्शन

‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर रिलीज से पहले ही जितना तगड़ा बज बना हुआ था, वो सही मायनों में अब दिख रहा है. शुरुआत में तो सभी फिल्में कमाई करती हैं, पर 18वें दिन भी सिर्फ भारत से 30 करोड़ कमा लेना आसान काम नहीं है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ने तीसरे संडे को भारत से 33.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

18वें दिन किस भाषा से कितनी कमाई?

सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने तीसरे संडे भारत से 33.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा हिंदी में ही कमाए हैं. फिल्म ने हिंदी से 26.75 करोड़, तेलुगु में 5.7 करोड़, तमिल में 0.65 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं कन्नड़ से 0.12 करोड़ और मलयालम से 0.03 करोड़ रुपये छापे हैं.

तीनों रविवार फिल्म ने कितना कलेक्शन किया?

पहले संडे ‘पुष्पा 2’ ने भारत से 141.05 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं दूसरे रविवार को 76.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. तीसरे संडे यानी 18वें दिन यह कमाई 33.25 करोड़ पहुंच गई है. फिल्म के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि 18वें दिन भी फिल्म 30 करोड़ से ज्यादा कमा रही है. वहीं बीते दो दिन की तुलना में फिल्म ने रविवार को बढ़िया कलेक्शन किया है.

ये भी पढ़ें

अबतक भारत से टोटल कितने कमाए?

खतरे में आमिर खान का रिकॉर्ड!

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर से अबतक 1508 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. तीन दिन पहले ही ‘पुष्पा 2’ वालों ने वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा शेयर किया था. अब तक ऐसी उम्मीदें हैं कि फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. प्रभास की फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने 1788.06 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं बात आमिर खान की ‘दंगल’ की करे तो पिक्चर ने 2070.3 करोड़ कमाए थे. अब अगर ‘पुष्पा 2’ बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़कर 1800 करोड़ तक पहुंच गई होगी, तो दंगल का रिकॉर्ड भी एक हफ्ते में टूट जाएगा. इंतजार ऑफिशियल आंकड़ों का है.

18 दिनों में तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स!

अल्लू अर्जुन शाहरुख खान, सनी देओल समेत सारे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स का रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं. पर असली परीक्षा अब भी बाकी है. अगर अल्लू अर्जुन को इस खेल का शहंशाह बनना है, तो सबसे पहले पुराने सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम करने होंगे. इसके बाद अपने नाम से वो रिकॉर्ड बनाने होंगे, जिसे तोड़ने या न टूटने पर सिर्फ अल्लू अर्जुन का नाम आए. यूं तो वो यह काम कर भी चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: ढाई करोड़ का गबन-CBI जांच, पहले भी एक अफसर ने किया था सुसाइड; बुलंदशहर … – भारत संपर्क| मुजफ्फरपुर: गांववालों को नहीं था रिश्ता मंजूर… प्रेमी-प्रेमिका को बिजली…| हर शासकीय वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स होना अनिवार्य :-…- भारत संपर्क| कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 380…- भारत संपर्क| दर्शन के नाम पर महाकाल के भक्तों से ठगी… कर्मचारी निकले करोड़पति, बैंक खा… – भारत संपर्क