कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 380…- भारत संपर्क
बिलासपुर में नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन युवक युवती परिचय सम्मेलन में समाज के 380 युवक-युवतियों ने भाग लिया।
आयोजन के प्रथम दिवस समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया गया। समाज के सभी लोगों में एकजुटता बनाने, संकट और व्यापार में एक दूसरे का साथ देने और प्री वेडिंग, खर्चीली विवाह , मृत्यु भोज जैसे आयोजनों पर रोक की मांग की गई । राष्ट्रीय स्तर पर एक केंद्रीय समिति बनाने पर भी विचार हुआ, तो वहीं आयोजन के दूसरे दिन आडंबर रहित कम खर्चीली विवाह को प्रोत्साहित करने आयोजित परिचय सम्मेलन में 380 विवाह योग्य युवक युवतियों ने भाग लिया।
स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में इसके लिए बाकायदा स्टूडियो तैयार किया गया था। मंच के साथ डिस्प्ले में युवक युवतियों का पूरा बायोडाटा प्रस्तुत किया गया। हर एक को पांच-पांच मिनट का समय दिया गया। इस दौरान युवक युवतियों के माता-पिता ने भी उन्हें कैसी बहू चाहिए इस पर प्रकाश डाला। ब्राह्मण समाज शिक्षा पर जोर देता है इसलिए अधिकांश माता-पिता ने पढ़ी-लिखी बहू की मांग की। उन्होंने कहा की बहू नौकरी करती हो यह जरूरी नहीं। परिवार की खुशी ही पहली प्राथमिकता है, इसलिए परिवार को साथ लेकर चलने वाली बहू की मांग की गई। वही युवतियों ने निर्व्यसनी युवकों को अपनी प्राथमिकता बताई। छत्तीसगढ़ में रहने वाली अधिकांश युवतियों की मांग रही कि उनका होने वाला पति प्रदेश में ही नौकरी या व्यापार करता हो। वही अधिक क्वालिफाइड युवतियों ने महानगरों में नौकरी करने वाले युवकों को वरीयता दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज सर्वश्रेष्ठ समाज रहा है, जिसका अनुसरण दूसरे समाज करते हैं। इस अधिवेशन से निकले संदेश का प्रभाव सकल समाज पर पड़ेगा। उन्होंने विधायक निधि से समाज की खपर गंज की भूमि पर भवन निर्माण के लिए 25 लाख देने की घोषणा भी की। इस दौरान विधायक सुशांत शुक्ला ने समाज की तारीफ करते हुए विप्र आयोग के गठन को सदन में रखने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम में 400 से अधिक वर वधू का बायोडाटा मार्ग पत्रिका भी प्रकाशित किया गया। परिचय के दौरान युवक युवतियों की कुंडली भी बनाई गई। दो जोड़ों का यहां रिश्ता तय हुआ। 100 से अधिक लोगों ने बात आगे बढ़ाई है।
Post Views: 2