मुजफ्फरपुर: गांववालों को नहीं था रिश्ता मंजूर… प्रेमी-प्रेमिका को बिजली…
वायरल वीडियो
बिहार के मुजफ्फरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक प्रेमी जोड़े को बिजली के खंभे से बांधकर उनकी पिटाई करते हुए देखा जा रहा है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में दिख रहा प्रेमी युवक सकरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं प्रेमिका समस्तीपुर जिले की रहने वाली है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका को एक ही खंभे से बांधा हुआ है. प्रेमी युगल की खंभे से बांधकर पिटाई की जा रही है. वहीं महिला को ऐसे ही खंभे में बंधा हुआ है. इस दौरान महिला चीख रही है. आसपास और भी लोग खड़े नजर आ रहे हैं लेकिन कोई भी उन प्रेमी-प्रेमिका को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा है और तमाशबीन बने हुए हैं.
दोनों को बिजली के खंभे से बांधा
ग्रामीणों के मुताबिक दोनों रिलेशनशिप में थे. स्थानीय लोगों को उनके साथ होने पर आपत्ति थी. इसी वजह से उन्होंने दोनों को बिजली के खंभे से बांध दिया और प्रेमी की जमकर पिटाई की. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. ग्रामीण एसपी को भी ये वायरल वीडियो व्हाटसएप पर शेयर किया गया.
व्हाट्सएप पर भेजा वायरल वीडियो
ग्रामीण एसपी विधा सागर ने इस मामले को लेकर बताया कि पिटाई का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो कुछ लोगों ने उनके पास भी व्हाट्सएप पर ही भेजा है. युवक सकरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं युवती समस्तीपुर की बताई जा रही है. वीडियो कहां का है, यह पता किया जा रहा है. साथ ही संबंधित थाने को मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.